जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ में शनिवार को पाकिस्‍तान की तरफ से हुई फायरिंग हुई। पाक द्वारा किए गए इस संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया है।


पुंछ (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर उसकी हरकत जारी रहती है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। इस दाैरान उसने भारतीय चाैकियों को निशाना बनाया। हालांकि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना के जवानों ने डटकर मुकाबला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। हालांकि इस दाैरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।बुधवार को भी उसने संघर्ष विराम उल्लंघन किया
पाकिस्तानी सेना रुक- रुक कर गोलाबारी कर रही है। इस सप्ताह बीते बुधवार को भी उसने संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। चिनार कोर भारतीय सेना के अनुसार, बारामूला में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए एक अप्रमाणित संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को एक आर्मी पोर्टर की मौत हो गई। बता दें इसके पहले मंगलवार शाम को पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन और माछल सेक्टर में भी गोलाबारी कर सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना गोलाबारी व गोलीबार कर घुसपैठ कराना चाहती है।

Posted By: Shweta Mishra