भारतीय क्रिकेट टीम कें पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अचानक से चर्चा में आ गए है। हाल ही में उन्‍होंने स्टायलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की छवि को और हाशिम अमला को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्‍होंने साफ किया है कि पुजारा उनकी उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने चेतेश्वर पुजारा के लिए और भी बहुत कुछ कहा है। जानने के लिए पढ़ें ये खबर...


हाशिम अमला की खासियतजी हां इन दिनों आईपीएल सीजन 2017 चल रहा है। ऐसे में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से जब यह पूछा गया कि चेतेश्वर पुजारा और हाशिम अमला के बारे में उनका क्या कहना है। लगातार तीसरे सीजन में भी चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीदार नहीं मिल सका। वह आईपीएल से काफी दूर हैं, जब कि वह इतना अच्छा खेलते हैं। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने बड़े ही कूल तरीके से जवाब दिया। उनका कहना था कि हाशिम अमला की खासियत अलग है। वह खुद को अलग अलग प्रारूप के अनुरूप आसानी से ढालना जानते हैं। उम्मीद पर खरे नहीं पुजारा
जब कि अगर चेतेश्वर पुजारा के बारे में देखा जाए तो वह टी20 के खिलाड़ी नहीं है। उनकी छवि अद्भुत टेस्ट बल्लेबाज की है। अभी तक उन्होंने काफी अच्छा खेला है। हां बस उनकी जो अपक्षाएं थी पुजारा से वह उन पर खरे नहीं उतरे हैं। हालांकि उन्हें पूरी उम्मीद है कि चेतेश्वर पुजारा अगली बार आईपीएल का हिस्सा जरूर बनेंगे। कोई न कोई टीम उनको जरूर खरीदेगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टायलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक आईपीएल में कुल 30 मैच ही खेले है। जिसमें वह 20.52 के औसत से सिर्फ 390 रन ही बना सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Inextlive