अज़रबाइजान के बाकु मे चल रही विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचने के बाद भारत के चार मुक्केबाज़ों ने लंदन ओलंपिक के क्वालीफ़ाई कर लिया है.

चौसठ किलोग्राम वर्ग में मनोज कुमार, साठ किलोग्राम वर्ग में जय भगवान, 69 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्ण और 49 किलोग्राम वर्ग में लेशराम देवेंद्रो सिंह अगले वर्ष लंदन ओलंपिक खेलों में भारत को प्रतिनिधित्व करेंगे।

मनोज ने चीन के किंग हू को 17-15 से हराया। उधर 49 किलोग्राम वर्ग में युवा भारतीय बॉक्सर एल देवेंद्रो सिंह ने इक्वाडोर के कार्लोस क्वीपो को 18-12 से हराया।

इसके बाद जय भगवान ने आयरलैंड के डेविड जोएस को 32-30 से हराकर अगले वर्ष होने वाली ओलंपिक खेलों की मुक्केबाज़ी प्रतिस्पर्धाओं में भारत की तीसरी सीट पक्की कर ली है।

मंगलवार को शाम को हुए एक अन्य मुक़ाबले में विकास कृष्ण ने तुर्की सिपल ओंडर को 14-7 से मात दी है। लेकिन भारतीय खेमें में एशियन खेलों को रजत पदक विजेता दिनेश कुमार की हार से मायूसी है।

दिनेश कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के डेमियन हूपर से हार गए। अब ये चारों भारतीय बॉक्सर बुधवार को अपने क्वार्टर-फ़ाइनल मुक़ाबलें खेलेंगे।

Posted By: Inextlive