श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान करते हुए चयनकर्ताओं ने चार साल बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा को वापस टेस्ट कैप थमा दी है।


विराट कोहली के नेतृत्व में तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए 14 सदस्यीय इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। फिल्हाल महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का आराम जारी है उसके अलावा सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी हो गयी है। टीम में जिंबाव्वे दौरे में घायल हुए कर्ण शर्मा को बाहर करके लेग स्पिनर अमित मिश्रा को शामिल किया गया है। अमित ने तकरीबन चार साल बाद टेस्ट टीम में जगह बनायी है। वहीं इशांत शर्मा, चेतेश्वार पुजारा और के एल राहुल की भी टीम में वापसी हो गयी है। रोहित शर्मा भी टीम में वापस आ चुके हैं। टीम इस प्रकार है, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन,केएल राहुल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और वरुण एरोन।
टीम की घोषणा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की और बताया कि अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी जगह पक्की की हुई है। दूसरी तरफ अपनी वापसी की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग कर रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ठाकुर ने बताया कि गंभीर के नाम पर चयनकर्ताओं की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।  टीम के चयन के लिए हुई इस बैठक में टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे. गौतम गंभीर के साथ ही वीरेंद्र सहवाग और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं दी गयी है। अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे रविंद्र जडेजा भी टीम से बाहर हैं।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth