बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में एक बहस जोरों के साथ उफान भर रही है। वो है महेंद्र सिंह धौनी को लेकर। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धौनी से सीमित रूप से क्रिकेट की कप्‍तानी अब छिन सकती है। इस क्रम में बड़ी संख्‍या में लोगों ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तीनों फार्मेट में कप्तान बनाने की वकालत की है।

ऐसी है जानकारी
रविवार को राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल की अगुवाई में जब सीनियर चयन समिति टीम का चयन करेगी, तो जाहिर तौर पर सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि धौनी की कप्तानी पर तो कोई आंच नहीं आएगी। बता दें कि चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर रही है।
ऐसे होंगे मैच
वर्तमान की बात करें तो इस समय भारत-ए टीम बेंगलुरु में बंगलादेश-ए के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के बाद दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। इसके बाद निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाना है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी चयन के लिए ध्यान से परखा जाएगा। यहां ऐसा भी माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं की ओर से 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैच के लिए टीम को चुनेंगे।
टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास
बात करें धौनी के बारे में तो इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इन्होंने टेस्ट कप्तानी को छोड़ दिया था। इतना ही नहीं इन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था। अब फाइनली उनकी निगाहें अगले साल भारत में होने वाले ट्वंटी-ट्वंटी वर्ल्डकप पर टिकी हुई है। गौर करें तो हाल ही में धोनी ने एक चैरिटी मैच के दौरान विजयी विस्फोटक पारी खेली थी। यहां ऐसा प्रदर्शन कर उन्होंने इस बात का संकेत दिया था कि वह दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।
शिखर चोट के कारण हुए थे बाहर
वहीं ओपनर शिखर धवन की बात करें तो फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही वह टीम में जगह बना सकेंगे। याद दिला दें कि शिखर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। सीमित ओवरों की बीती सीरीज जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ खेली थी। इस सीरीजमें कई बड़े खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया था। वहीं ऐसी भी संभावना जताई गई है कि धोनी के अलावा सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्िवन की भी टीम में वापसी हो सकती है। इसके साथ ही ये भी तय है कि कुछ युवा खिलाड़ियों को इन सीनियर खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करनी पड़ेगी।
टीम को लेकर ऐसा है अनुमान
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज को लेकर अजिंक्या रहाणे, अंबाटी रायुडू, केदार जाधव, मनीष पांडे, गुरकीरत सिंह मान सरीखे खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की निगाहें रहेंगी। यहां अब फाइनली यह देखना दिलचस्प होगा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को लेकर चयनकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी। टीम में गेंदबाजों पर गौर करें तो मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी, वरुण आरोन और उमेश यादव भी प्रमुख दावेदार हो सकते हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma