भारत के दमदार ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा कभी कभी ऐसा कमाल करते हैं कि भारतीय टीम भले ही न जीते लेकिन वो सबका दिल जीत लेते हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ चल रहे 5वें टेस्‍ट में ऐसा ही एक नजारा इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर दिखा एक एक नजारा इंटरनेट पर पसंद किया जा रहा है। दरअसल जब इंग्लैंड अपनी पारी में 1 विकेट खोकर 62 रन पर खेल रही थी। उसी वक्त बॉलिंग कर रहे भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अंपायर के पास पहुंचे और गेंद बदलने की मांग की। अंपायर द्वारा वजह पूछने पर रविंद्र ने कहा के गेंद थोड़ी दब चुकी है और मूल स्थिति में नहीं रह गई है। इस पर उन्होंने गेंद की गोलाई जांचने वाले उपकरण पर अंपायर को दिखाया कि गेंद वाकई अब पूरी तरह से ठीक नहीं है। रविंद्र की बात समझकर अंपायर से दूसरी गेंद मंगवाई।

वो भारतीय क्रिकेटर जिसने खुद पढ़ी अपनी मौत की खबर, आज भी हैं जीवित
1999 वर्ल्डकप में गांगुली का मैच देख रहा था यह बच्चा बड़ा होकर भारत के खिलाफ ही रन बना रहा

Posted By: Chandramohan Mishra