भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत पहले से ही 0-2 से पिछड़ गया है। अब आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को जोहिंसबर्ग में होगा। उससे पहले टीम के कुछ खिलाड़ी जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं एक ने तो शेर के साथ फोटो भी खिंचा ली।

हारने के बाद रिफ्रेश हो रहे खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के पास अब कुछ खोने को नहीं है। ट्रॉफी तो हाथ से निकल गई अब मूड रिफ्रेश करने के लिए खिलाड़ी जोहिंसबर्ग घूम रहे हैं। आखिरी मैच यहीं खेला जाना है और पूरी टीम वहां पहुंच गई है। खैर मैच तो 5 दिन बाद खेला जाएगा ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जोहिंसबर्ग की खूबसूरत जगहों का भ्रमण किया। इसका सबूत है रवींद्र जडेजा की वो तस्वीर जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जी हां जडेजा ने जंगल सफारी की एक फोटो पोस्ट की है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

 


शेर संग जडेजा की सेल्फी
जडेजा अफ्रीका सफारी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेर के साथ मस्ती करते हुए एक सेल्फी भी पोस्ट की है। इस सेल्फी में जडेजा ‘क्षत्रिय’ लिखी हुई टोपी पहने हुए हैं और सो रहे शेर के साथ खुद भी लेटे हैं। रविंद्र जडेजा ने सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा- 'शेर, शेर होता है। चाहे सासन गिर हो या फिर जोहिंसबर्ग। पिंजरे में शेर को बहुत लोग पत्थर मारते हैं, असली मर्द सामने खड़े होते हैं।' वैसे जडेजा की हिम्मत की दाद देनी होगी। असली शेर के साथ यूं फोटो क्िलक करवाना खतरे से खाली नहीं है।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari