युसुफ पठान भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी हैं। बेखौफ बल्‍लेबाजी करते हुए बॉलर्स के छक्‍के छुड़ाने वाले युसुफ राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर भी हैं। क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई युसुफ आईपीएल में भी धमाकेदार बैटिंग करते हैं। तो आइए आज उनके जन्‍मदिन के अवसर पर जानें उनके बारे में खास बातें....


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अंतरर्राष्ट्रीय मैचयुसुफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी देर से इंट्री की है। युसुफ से पहले उनके छोटे भाई इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके थे। खैर 22 सितंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युसुफ ने पहला टी-20 मैच खेला। एक साल बाद 2008 को पाकिस्तान के अगेंस्ट युसुफ ने वनडे मैच में डेब्यु किया। युसुफ ने कुल 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें वनडे में उनका हाईस्कोर 123 रन और टी-20 में 37 रन है। टीम में युसुफ की भूमिका आलराउंडर की थी। बॉलिंग करते हुए भी युसुफ ने कई बार टीम को अहम मौके पर विकेट दिलाए। ताबड़तोड बल्लेबाज
ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते विरोधी खेमे में हलचल मचाने वाले युसुफ आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी रहे हैं। 2012 के बाद युसुफ को इंटरनेशनल टीम में जगह तो नहीं मिली लेकिन आईपीएल में उनकी धुआंधार बैटिंग अभी भी जारी है। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में युसुफ पठान का दूसरा नंबर है। साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युसुफ ने 37 बालों में शतक ठोक दिया था। वहीं फॉस्टेस्ट फिफ्टी की बात करें, तो यह रिकॉर्ड युसुफ के नाम है। उन्होंने 2014 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए 15 बालों में अर्धशतक पूरा करके इतिहास रच दिया था। पठान ब्रदर्स की क्रिकेट एकेडमी युसुफ पठान और इरफान पठान ने मिलकर एक क्रिकेट एकेडमी खोली है। इस एकेडमी ने भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल को कोचिंग की जिम्मेदारी दी है। वैसे युसुफ के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। वह पहले ऐसे बैट्समैन हैं जिन्हें फील्डिंग साइड में बाधा बनने पर आउट करार दिया गया है। 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए युसुफ को यह झेलना पड़ा था।inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari