आप यह खबर पढ़कर चौंक सकते हैं क्‍योंकि दस बीस और सौ रुपये के नोट से हम सबका रोज ही साबका होता है। फटे नोट स्‍वीकार करने से मना किया जा सकता है लेकिन नोट के गंदे होने पर स्‍वीकार करने से मना करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आइये जानें नोट पर जमे हैं कौन से वायरस...


खतरनाक हो सकते हैं गंदे नोटअगर आप मजे से दस, बीस और सौ रुपये के गंदे नोटों की गड्डियां पेमेंट के रूप में स्वीकार करते हैं तो यकीन मानिये कि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बात दरअसल यह है कि भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने कुछ नोटों की जांच में पाया कि उन पर एंटीबायोटिक प्रतिरोधिक जीन है। इसके साथ ही कुछ वायरस एवं बैक्टिरिया भी पाए गए। इस रिसर्च में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने साथ मिलकर काम किया है। कौन सा वायरस है और कितना खतरनाक
इस रिसर्च में दस, बीस और सौ रुपये के नोट पर 78 रोगाणु और 18 जीन मिले जो शरीर के इम्यूनो सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च को  shotgun metagenome sequencing approach नाम दिया है और अपनी रिपोर्ट को प्लोस वन नाम के साइंस जर्नल में पब्लिश किया है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra