इंडियन डिपलोमेट देवयानी खोबरागड़े से की गई कथित बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां एक ओर इसे देवयानी के साथ हुए खराब बर्ताव का सुबूत माना जा रहा है वहीं अमरीकी अधिकारियों ने वीडियो को फर्जी और भड़काने वाला बताया है.


अब पड़ेगा असरइंडियन डिपलोमेट से अमेरिका द्वारा की गई बदसलूकी के केस ने एक नया ही टर्न ले लिया है. इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देवयानी के साथ किए गए बुरे बर्ताव का पुख्ता सुबूत माना जा रहा है. हालांकि अमेरिका ने इस वीडियो को फर्जी और भड़काने वाला कहा है. अमेरिका की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा है कि इस वीडियो में देवयानी से रिलेटेड कुछ भी नहीं है.सामने आई हैवानियत अमेरिका अभी तक देवयानी मामले में किसी भी प्रकार की सफाई नहीं दे रहा था, लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन को सफाई देने खुद सामने आना पड़ा. देवयानी के साथ की गई बदसलूकी का यह वीडियो इस कदर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है की इस मामले में अब अलग ही मोड़ आ गया है. उस वक्त क्या हुआ देवयानी के साथ
इस वीडियो को सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है. जो कि उस वक्त रिकोर्ड हुई है जब देवयानी के कपड़े उतारकर उसकी तलाशी ली जा रही थी. वीडियो में महिला की चीखने की आवाजे साफ सुनाई दे रही है. इंडियन डिपलोमेट देवयानी को अमेरिका ने वीजा धोखाधड़ी और अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के साथ कथित शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. Hindi news from International news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma