भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर ने शनिवार को कहा भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन खुलने का असर अब दिखना शुरू हो गया है।


मुंबई (पीटीआई)। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड-19 के बाद ज्यादा सावधानी और मानकों पर ध्यान देने की जरूरत है। नये नियमों के तहत छूट दिए बिना वित्तीय सेक्टर में कामकाम सामान्य हो सकता है। लाॅकडाउन के दौरान प्रतिबंधों के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के दोबारा पटरी पर लौटने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। गवर्नर दास ने ये बातें 7वें एसबीआई बैंकिंग एंड इकोनाॅमिक्स कांक्लेव में कहीं।देश की बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था संकट से निपटने में सक्षम


उनका कहना था कि कोविड-19 महामारी के दौरान आरबीआई द्वारा तत्काल अपनाए गए विभिन्न दूरदर्शी उपायों की वजह से बैंकों को सहारा मिला। संकट को ध्यान में रखते हुए सावधानी से कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वित्तीय सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने और बाजार में मुद्रा के प्रवाह को सामान्य बनाए रखने के लिए बफर बनाने की जरूरत है। देश की बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।पहले से पूंजी की व्यवस्था करने की जरूरत, बैंक इंतजार न करें

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चुनौती के समय बैंकों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार और रिस्क मैनेजमेंट करने की आवश्यकता है। हालात का इंतजार करने की बजाए बैंकों को पहले से पूंजी की व्यवस्था करने की जरूरत है। महामारी में लाॅकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को नुकसान और लाॅकडाउन के बाद का आंकलन करके बैंकों को खुद को पहले से तैयार करना होगा। ऐसे में बैंकों की नाॅन परफार्मिंग असेट बढ़ सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh