दिसंबर के फर्स्‍ट वीक से शुरू होने वाली पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा की जा चुकी है. इस टीम में स्‍ट्राइकर गुरविंदर सिंह चांडी की जगह ललित उपाध्‍याय को मिली है. यह सीरीज छह दिसंबर से शुरू होकर चौदह दिसंबर तक चलेगी.


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हॉकी टीम घोषितभुवनेश्वर में 6 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलने वाली पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस मुकाबले के लिए टीम में कुछ जरुरी फेरबदल किए गए हैं जिनसे टीम के प्रदर्शन में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है. इन बदलावों में टीम के स्ट्राइकर गुरविंदर सिंह चांडी की जगह ललित उपाध्याय को लिया जाना प्रमुख है. इसके साथ ही टीम के मिड फील्डर चिंगलेनसाना सिंह को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. चिंगलेनसाना की जगह एसके उथप्पा को मौका मिला है. इसके साथ ही स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि सिंह ने ट्रायल में हिस्सा नही लिया था. दरअसल सिंह माइनर इंजरी से गुजर रहे हैं और कुछ दिनों में फिट होने की उम्मीद है.


टीम में दो नए चेहरे शामिल

इंडिया की हॉकी टीम में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है. इनमें हरजोत सिंह और गुरजिंदर सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही इस टीम में कुल 18 लोगों को शामिल किया गया है जिसमें सरदार सिंह अपनी कप्तान की भूमिका में टीम को लीड करेंगे. इसके साथ ही गोलकीपर पीआर श्रीजेश उपकप्तान की भूमिका में होंगे. गौरतलब है कि अब तक 200 मैच खेलने वाले  कप्तान सरदार सिंह और दो नए खिलाड़ियों से सजी टीम 6 दिंसबर को अपना पहला मैच जर्मनी के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा दूसरा मैच 9 दिसंबर को नीदरलैंड्स से होगा. कौन-कौन है नई हॉकी टीम मेंपुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिए तैयार टीम में पी आर श्रीजेश और हरजोत सिंह गोलकीपर की भूमिका में होंगे. इसके साथ ही रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, गुरबाज सिंह और गुरजिंदर सिंह डिफेंडर की भूमिका में होंगे. इसके अलावा मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, धर्मवीर सिंह, दानिश मुज्तबा और एसके उथप्पा मिडफील्डर का रोल निभाएंगे. इसके साथ ही रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, निकिन थिमैया और ललित उपाध्याय फॉरवर्ड प्लेयर्स की भूमिका में होंगे.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra