- सनबीम स्कूल गु्रप से किया आगाज, इंडियन आइडल जूनियर टू के लिए लिया ऑडिशन

VARANASI:

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग शो इंडियन आइडल ने बनारस में भी टैलेंट को खोजने और निखारने का काम शुरू कर दिया है। जी हां, इंडियन आइडल एकेडमी ने इसकी शुरुआत सनबीम गु्रप ऑफ स्कूल से की है। इंडियन आइडल जूनियर टू के लिए शुक्रवार को यहां हुए ऑडिशन के फ‌र्स्ट राउंड के बाद एकेडमी ने करीब एक दर्जन टैलेंटेड सिंगर्स को खोज निकाला है। ऑडिशन में ख्00 से अधिक बच्चे शामिल हुए थे। अगले राउंड के लिए चुने गये बच्चों को संगीत क्षेत्र के दिग्गज ट्रेनिंग देंगे। सात फरवरी यानि की शनिवार को सनबीम लहरतारा में साइलेंट ऑडिशन होगा। इसके बाद क्ब् मार्च को लास्ट साइलेंट ऑडिशन होगा। ऑडिशन का आयोजन रविन्द्रपुरी स्थित एकेडमी के ऑफिस में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमी के डायरेक्टर पुनीत मिश्रा सहित सनबीम स्कूल गु्रप की डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन ने विशेष सहयोग दिया।

Posted By: Inextlive