भारतीय टीम के कप्तान सरदारा सिंह ने मिडफील्ड में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में ग्रुप-बी के एक अहम मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.


मलेशिया के इपोह के अज़लान शाह स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने मैच के छठे मिनट में गोल कर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली.एशिया कप में दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ भारत का प्रदर्शन हमेशा से ही बेहतर रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक नौ मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने छह में जीत दर्ज की है. एक मैच बराबरी पर छूटा है जबकि दो मैच में भारत की हार हुई है.वैसे अब तक इन दोनों टीमों के बीच 69 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 27 में भारत की जीत हुई है. 12 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबकि 30 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.कांटे का मुकाबलारविवार को दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. वैसे आमतौर पर दोनों टीमों के बीच इसी तरह के मैच होते हैं.
मैच शुरू होने के छठे मिनट में वी.आर. रघुनाथ ने पहले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.वैसे मध्यांतर तक के खेल में भारतीय खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रहे. मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी रफ्तार कम कर दी और संभलकर खेलने लगे.


लंबे समय बाद मैदान पर लौटे भारतीय टीम के कप्तान सरदारा सिंह ने मिडफील्ड में शानदार खेल दिखाया.खेल के 65वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी मनदीप सिंह ने दो कोरियाई खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार गोल किया. इस गोल से साथ भारत ने इस मैच में करीब-करीब अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस टूर्नामेंट में मनदीप का यह चौथा गोल था.भारतीय गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh