छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पैरेंट्स और स्टूडेंट्स की मुश्किल को आसान करने के लिए जागरण प्रकाशन लिमिटेड एक बार फिर लेकर आया है इंडियन इंटेलिजेंसी टेस्ट 8 राज्यों के 62 शहरों में आयोजित एक ऐसा टेस्ट जो पता लगाएगा बच्चों में छिपी इंटेलिजेंस और एप्टीट्यूटड का ताकि पैरेंट्स तय कर सकें बच्चों के करियर की दिशा और स्कूल कर सकें बच्चों के कमजोर विषयों पर मजबूती से काम. गुरुवार को आयोजित इस टेस्ट में जमशेदपुर सहित कोल्हान के हजारों स्टूडेंट्स शामिल होंगे. टेस्ट के लिए जमशेदपुर, घाटशिला, चांडिल, चाईबासा, चक्रधरपुर सहित कई जगहों के स्कूलों में होम सेंटर होगा.

दो भागों में होगा टेस्ट

स्टूडेंट्स के इंटेलिजेंस और एप्टीट्यूड की सही परख हो सके इसके लिए टेस्ट को दो भागों में बांटा गया है. मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट का रिजल्ट बताएगा कि बच्चे की इंटेलिजेंस कैसी है ताकि पैरेंट्स बच्चों के इंट्रेस्ट के बारे में जान सकें. वहीं एप्टीट्यूड टेस्ट अलग-अलग सब्जेक्ट्स में बच्चों की दक्षता और कमजोरी के बारे में जानकारी देगा. यह टेस्ट क्लास 6ठी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए है.

इन स्कूलों में इतने बजे होगा एग्जाम

स्कूल का नाम परीक्षा का समय

आरवीएस एकेडमी 9:00-10.30 बजे

माउंट व्यू इंग्लिश स्कूल 8:00-9.30

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल 8:00-9.30

साउथ प्वाइंट इंग्लिश स्कूल 8:30-10

विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल 9:30-11

एथनिक एकेडमी 3:00-4.30

ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल 9:30 -11 और 12:00 से 1:30

दयानंद पब्लिक स्कूल 8:30-10

शिक्षा निकेतन 8:00-9.30

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय 10:30-12

जेवियर्स स्कूल, परसुडीह, 11:00-12.30

मोडल पब्लिक स्कूल 10:00-11.30

शिक्षा एकेडमी 2:30-4

ओरिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर 11:30-1

इंद्र विद्या ज्योति हाई स्कूल 2:30-4

अशोका इंटरनेशनल 7:00-8.30

डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल 9:00-10.30

राजहंस एकेडमी 12:00-1.30

डीएमपीएस चांडिल 8:00-9.30

एनएसएसएसवीएम चांडिल 10:00-11.30

एसजे डीएवी, चाईबासा 9:30-11

पीजेएसएसवीएम चाईबासा 9:00-10.30

सेंट जेवियर्स ब्वॉयज स्कूल चाईबासा 9:00-10.30

सेंट जेवियर्स ग‌र्ल्स स्कूल, चाईबासा 10:00-11.30

संत विवेका इंग्लिश स्कूल, चाईबासा 10:00-11.30

डीपीएस, चाईबासा 9:00-10.30

मधुसूदन पब्लिक स्कूल, चक्रधरपुर 2:30-4

एमएसएम हाई स्कूल, चक्रधरपुर 2:30-4

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर 9:00-10.30

संत नंदलाल, घाटशिला 7:30-9:00

(ओपेन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के लिए मानगो-डिमना रोड स्थित दैनिक जागरण के ऑफिस में दोपहर 3 बजे से एग्जाम होगा)

Posted By: Kishor Kumar