- नॉलेज पार्टनर पीएसआईटी, कानपुर के साथ कंडक्ट किया गया इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-6

- इंटेलिजेंस जानने को क्लास 5-12 तक के स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

आगरा। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट, सीजन 6 शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स को उनका करियर सेलेक्ट करने में आसानी होगी और वो टेस्ट के परिणाम के बाद अपने लिए बेस्ट का सेलेक्शन कर पाएंगे। यही वजह थी कि इसमें पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स अपनी इंटेलिजेंस जानने के लिए काफी उत्साहित दिखे।

'स्टूडेंट्स के लिए मददगार'

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-6 में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। शहर के दर्जनों स्कूलों में हुए इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट को लेकर स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बनता था। टेस्ट को लेकर टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों की प्रतिक्रिया आई। टीचर्स ने जहां साफ तौर पर टेस्ट के फायदे गिनाए, स्टूडेंट्स के कॅरियर के लिए मददगार बताया। वहीं स्टूडेंट्स ने भी टेस्ट देने के बाद अपने इंटेलिजेंस का पता लगाया। मालूम हो कि जागरण समूह के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-6 का आयोजन इस बार नॉलेज पार्टनर पीएसआईटी के साथ किया गया था1 इसमें शहर के नामी स्कूलों के हजारों स्टूडेंट्स ने पार्टिसपेट किया।

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है, जिसमें स्कूल के हर स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट करना चाहिए। जिन्होंने आज पार्टिसिपेट किया, उन्हें अपने करियर में सही डिसिजन लेने में काफी मदद मिलेगी।

प्राणवीर सिंह

चेयरमैन, पीएसआईटी

आईआईटी के सफल आयोजन के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बहुत बधाई। स्टूडेंट्स के हित में ऐसे कार्य आगे भी होते रहने चाहिए।

सुशील गुप्ता, डायरेक्टर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल एवं अप्सा प्रेसीडेंट

आईआईटी में ये रहे सपॉन्सर

- शोभिक गोयल (ओपी चेन्स ग्रुप)

- पूरन डावर, समाजसेवी

- विष्णु गोयल (मुंशी पन्ना मसाला)

- नितिन गोयल (मुंशी पन्ना मसाला)

- बासु गोयल (मुंशी पन्ना मसाला)

- सुशील चंद गुप्ता, डायरेक्टर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

- विकास खंडेलवाल, समाजसेवी

- राकेश उर्फ भोला ठाकुर, समाजसेवी

- केके भारद्वाज, समाजसेवी व भाजपा नेता

---------

ये स्कूल कर रहे पार्टिसिपेट

1. प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

2. माही इंटरनेशनल स्कूल

3. मिल्टन पब्लिक स्कूल

4. सेंट पॉल्स, हिन्दी मीडियम

5. डॉ। मारिया रेजीडेंशिल एकेडमी

6. एंड्रयूज पब्लिक स्कूल

7. कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल

8. हेरिटेज पब्लिक स्कूल

9. लिटिल एंजल्स स्कूल

10. होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा

11. सेंट कॉनरेड्स

12. एमडी जैन इंटर कॉलेज

13. जॉन्स मेरी स्कूल

14. ब्रज पब्लिक स्कूल

15. होली पब्लिक जूनियर स्कूल

16. आरएस पब्लिक स्कूल

17. एमडी जैन इंटर कॉलेज

18. मिडास एकेडमी

Posted By: Inextlive