आप तरक्की तभी कर सकते हैं जब आपको खुद की वीकनेस के बारे में पता हो साथ ही आप अपना स्ट्रेंथ भी जानते हैं। स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए यह पता करना बहुत आसान नहीं इसलिए स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन पेरेंट्स और खुद स्टूडेंट को आईआईटी का इंतजार रहता है। एप्टीट्यूड टेस्ट को स्टूडेंट्स के लिए जरूरी मानते हैं स्कूल और पेरेंट्स। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में विद्यामंदिर क्लासेज है नॉलेज पार्टनर।


सफलता के लिए जरूरीकई पेरेंट्स, टीचर्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन स्कूल में एप्टीट्यूड टेस्ट को स्टूडेंट की सफलता के लिए जरूरी मानते हैं। यह टेस्टिंग एक स्कूल के लिए भी उतना ही जरूरी है, जितना कि एक स्टूडेंट के लिए। इसी टेस्ट के माध्यम से यह पता चलता है कि बच्चे पर किस क्षेत्र में ज्यादा मेहनत की जरूरत है और किस क्षेत्र में वह मजबूत है।इंडीविजुअल लेशन प्लानऐसे टेस्ट के माध्यम से केवल विषय के बारे में ही जानकारी नहीं मिलती है, बल्कि स्टूडेंट के स्वभाव और उसकी साइकोलॉजिकल नीड्स के बारे में भी पता चलता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि टेस्ट में यह पता चलता है कि स्टूडेंट इमोशनल प्रॉŽलम के साथ विजुअल लर्नर है, तो उसके लिए अलग से स्पेशलाइज्ड सीरीज की व्यवस्था की जा सकती है, ताकि स्टूडेंट की मेहनत सही दिशा में हो सके।प्रोग्र्रेस पर नजर


इस टेस्ट के माध्यम से एक स्टूडेंट की प्रोग्र्रेस पर नजर रखी जा सकती है। टेस्ट का रिजल्ट जो भी आता है, उसके आधार पर स्टूडेंट की पढ़ाई को कस्टमाइज करने के बाद दोबारा उसी टेस्ट में यह देखा जा सकता है कि उसमें कोई प्रोग्र्रस हुआ है नहीं। एप्टीट्यूड टेस्ट को इग्नोर नहीं किया जा सकता। जिस तरह एक स्टूडेंट के लिए खान-पान और उसका स्वास्थ्य जरूरी है, उसी तरह करियर में बेहतर परफॉर्म करने के लिए उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वे कहां कमजोर हैं और उनकी स्ट्रेंथ क्या है, ताकि वे उसी के अनुसार खुद को डेवलप कर सकें और पेरेंट्स भी उनकी उसी दिशा में मदद कर सकें।कस्टमाइज प्लानइस टेस्ट के माध्यम से अन्य बातों के अलावा यह भी पता चलता है कि स्टूडेंट किस विषय में कमजोर है और किस विषय में मजबूत। अगर कोई स्टूडेंट मैथ्स में कमजोर है पर उसका उस विषय में इंटरेस्ट है, तो उसके लिए अलग से क्लासेज की व्यवस्था की जा सकती है। हर इंडीविजुअल के बारे मेंउसकी वीकनेस और स्ट्रेंथ के बारे में स्कूल को पता लग सकता है और फिर उनकी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज प्लान बना सकती है।आईआईटी के माध्यम से स्टूडेंट की प्रोग्रेस पर नजर रखी जा सकती है।10 अप्रैल और 19 अप्रैल को है आईआईटी

लगातार दो साल की सफलता के बाद और स्कूल, पेरेंट्स और स्टूडेंट की रिक्वेस्ट को देखते हुए जागरण समूह इस बार भी यह एग्जाम सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज के साथ मिल कर आयोजित करा रहा है। इस एग्जाम में विद्यामंदिर क्लासेज नॉलेज पार्टनर है। ऑनलाइन और रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्टर करने वाले स्टूडेंट के लिए यह एग्जाम 10 अप्रैल, 2016 निर्धारित है, जबकि अपने स्कूल से रजिस्टर करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम 19 अप्रैल, 2016 निर्धारित किया गया है। ध्यान रखें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2016 है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।Indian Intelligence Test के बारे में अधिक जानकारी व ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए यहां click करें

inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari