साल 2024 के मई् महीने में भारतीयों ने म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड पैसों का निवेश किया है जिसका आंकड़ा सुनकर एक्‍सपर्ट्स भी हैरान हैं। AMFI यानि Association of Mutual Funds in India की रिपोर्ट बता रही है कि इस महीने में अब तक का सबसे अधिक निवेश म्यूचुअल फंड्स में किया गया है। कौन से फंड्स रहे निवेशकों की बड़ी पसंद यह भी जानें यहां।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में पिछले कुछ सालों में जॉब करने वालों यानि फिक्‍स इंकम पाने वाले लोगों के बीच Mutual Funds में निवेश करने का चलन काफी बढ़ गया है। जो भी निवेशक एफडी से ज्‍यादा रिटर्न चाहते हैं, लेकिन स्‍टॉक मार्केट में पैसा लगाने से डरते हैं, वो सभी जमकर म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं, ताकि उन्‍हें कम रिस्‍क पर बेहतर रिटर्न मिल सके। ऐसे में साल 2024 के मई महीने में म्यूचुअल फंड्स में टोटल निवेश का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है, जो दिखा रहा है कि इंडियन सैलरीड पर्सन म्यूचुअल फंड्स पर काफी भरोसा कर रहे हैं।

83 परसेंट बढ़ा म्यूचुअल फंड्स में निवेश
म्यूचुअल फंड्स के जरिए शेयर मार्केट में इनडायरेक्‍ट पार्टिसिपेशन करके लोगों ने मई में SIP और lumpsum दोनों तरह से काफी निवेश किया है, जिसके चलते इक्विटी म्यूचुल फंड में पैसों को इन्वेस्ट के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं। AMFI द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के हिसाब से म्यूचुल फंड में मई मंथ में निवेश 83 प्रतिशत से बढ़कर 34,697 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। म्यूचुल फंड एसआईपी के मामले में मई 2024 में 20,904.4 करोड़ रुपए की एसआईपी की गई हैं, जबकि अप्रैल में 20,371 करोड़ रुपये की SIP की गई थीं।

सेक्‍टोरल फंड्स बने पहली पसंद
मई मंथ में जिन कैटेगरी के म्‍यूचुअल फंड्स में बड़ा निवेश किया गया वो सेक्‍टोरल इक्विटी फंड्स रहे। इस दौरान सेक्‍टोरल और थिमैटिक फंड्स में सबसे अधिक निवेश किया गया जोकि 19,213.4 करोड़ रहा। एम्फी के सीईओ चालसानी का कहना है कि म्यूचुल फंड में एसआईपी इन्वेस्टमेंट में अच्‍छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Note: म्यूचुल फंड्स या स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले किसी फाइनेंस एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Posted By: Chandramohan Mishra