रिपब्‍लिक डे यानी कि गणतंत्र दिवस पर इस बार होने वाली परेड थोड़ी अलग होगी। इस साल पहली बार लड़ाकू विमान तेजस यहां की परेड में शामिल होगा। इसके साथ ही और भी कई दूसरे लड़ाकू विमान यहां पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगें। परेड पर विमानों के प्रदर्शन की जानकारी वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन ने दी है।


35 विमान होंगे शामिल जी हां इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 35 विमान अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। इस बार पहली बार यहां पर तेजस परेड में शामिल होगा। 1980 और 1990 के दशक के मारूत लड़ाकू विमान के बाद से अब यह स्वदेशी लड़ाकू विमान इसमें शामिल हो रहा है। इस संबंध में वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन विक्रम पाठक का कहना है कि परेड में पहली बार तेजस शामिल हो रहा है। ऐसे में इस विशेष दिन पर इसकी उड़ान से सीमा पार बैठे दुश्मन थरथर कांपेंगे। इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें एमआई 17 हेलीकॉप्टर, सुखोई एसयू 30 लड़ाकू विमान, हल्के हेलीकॉप्टर रूद्र और सैन्य परिवहन विमान सी 17 ग्लोब मास्टर भी शामिल होंगे। परेड थोड़ी अलग दिखेगी
ऐसे में साफ है कि इस बार 35 विमानों की उड़ान से परेड थोड़ी अलग दिखेगी। बतादें कि गणतंत्र दिवस की परेड में हर साल बड़े-बड़े विमान इसमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं। इस विमान को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विमान को बनाया गया है। तेजस को पिछले साल जुलाई में वायुसेना के 45वें स्क्वाड्रन फ्लाइंग डैगर्स में शामिल किया गया था। वहीं इस साल के अंत तक फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेन्स (एफओसी) भी मिलने की पूरी संभावना है। इस एफओसी के बाद यह साफ हो जाएगा कि तेजस लड़ाई में लड़ने के लिए तैयार हो गया है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra