संयुक्त अरब अमीरात यूएई में एक 32 साल का भारतीय व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को दुबई के उम्म अल क्वैन के अपार्टमेंट में आग से बचाने की कोशिश कर रहा था तभी उसके साथ यह घटना हुई।


दुबई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाला एक 32 वर्षीय भारतवंशी बुरी तरह से जल गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारतीय व्यक्ति अपनी पत्नी को दुबई के उम्म अल क्वैन के अपार्टमेंट में लगी आग से बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी वह घायल हो गया। उस भारतीय की पहचान अनिल निनन के रूप में हुई है और वह 90 प्रतिशत तक जलने के बाद अबू धाबी के मफराक अस्पताल में अपने जीवन के लिए लड़ रहा है। अस्पताल में मौजूद अनिल की एक करीबी रिश्तेदार जुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत बहुत गंभीर है। हम सभी उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' पत्नी की हालत स्थिर
इसके अलावा उसकी पत्नी नीनु भी उसी अस्पताल में भर्ती है लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रिश्तेदार ने कहा, 'वह ठीक है। वह केवल 10 प्रतिशत जल गई है और ठीक हो रही है।' बता दें कि पीड़ित पति-पत्नी केरल के रहने वाले हैं और दोनों का एक चार साल का बेटा भी है। यह दुर्घटना सोमवार रात को हुई और यह संदेह है कि आग उनके अपार्टमेंट के गलियारे में लगाए गए बिजली के बॉक्स से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। सोमवार रात को इस घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में उम्म अल क्ववेन के शेख खलीफा जनरल अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें खास देखभाल के लिए मंगलवार को अबू धाबी के मफराक अस्पताल में भेज दिया गया। दोनों को कुछ साल से जानने वाले एक पादरी ने कहा, 'हमें सही जानकारी नहीं है लेकिन जब नीनू कॉरिडोर में थी, तभी आग के लपेटे में आ गई। अनिल जो कि बेडरूम में था, अपनी पत्नी के पास भाग कर गया और आग की लपटों के फैलने पर उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। दोनों काफी धार्मिक हैं और आए दिन हमारे चर्च में आया करते थे।'

Posted By: Mukul Kumar