दुबई में एक भारतीय युवक के साथ 4 विदेशी महिलाओं द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है। इसमें मामले में ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर युवक को फांसा गया। फिर डरा धमकाकर उससे काफी पैसा ऑनलाइन तरीके से लूट लिया गया।

दुबई (पीटीआई): 33 साल के एक भारतीय युवक से चार महिलाओं ने डेटिंग एप के माध्यम से फर्जी मसाज सेंटर पर बुलाकर पचास लाख रुपये से ज्‍यादा लूट लिए। गल्फ न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले की सुनवाई दुबई की अदालत में की जा रही है। युवक के अनुसार डेटिंग एप पर उपलब्ध कराए गए नंबर के माध्यम से नवंबर 2020 में वह दुबई के अल रेफा क्षेत्र में बने एक अपार्टमेंट में पहुंचा था। यहां पर उसे चार अफ्रीकन महिलाएं मिलीं। इन महिलाओं ने उसको घेर लिया और चाकू दिखाते हुए मोबाइल बैंक की एप खोलने को कहा। आनाकानी करने पर उसकी गर्दन पर चाकू रखते हुए थप्पड़ मारा। इसके बाद उन्होंने करीब 50 लाख रुपये (लगभग 2,80,000 दिरहम) ट्रांसफर करा लिए। उन महिलाओं ने बाद में युवक का फोन भी अपने पास रख लिया, तब उसे आजाद किया।

3 महिलाएं हुईं गिरफ्तार, 1 फरार

बता दें कि दुबई पुलिस ने जानकारी दी है कि इस लूट की घटना के मामले में तीन नाइजीरियाई महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। चौथी महिला अभी पकड़ से बाहर है। पकड़ी गई एक महिला ने बताया कि उन लोगों ने टिंडर एप के जरिये उसे मसाज सर्विस देने के नाम पर फंसाया था। उसने युवक को बंधक बनाकर सारा पैसा दुबई से बाहर ट्रांसफर करने और क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसा निकालने की बात भी एक्‍सेप्‍ट की है। इन महिलाओं पर लूटने, बंधक बनाने और वेश्यावृत्ति के आरोपों के आधार पर मुकदमा चलाया जाएगा।

Posted By: Chandramohan Mishra