जबसे इंडिया में डिजिटल क्रांति की आंधी आई है तब से देश के हर आदमी के हाथ में स्मार्टफोन दिखाई देने लगा है। अब लोग खाली वक्त में आपस में बात करने की बजाय अपने स्मार्टफोन में ही जुटे रहते हैं। चाहे आप घर पर खाली हों या छुट्टी पर कहीं बाहर गए हो तब भी स्मार्टफोन से दूर रह पाना किसी के लिए आसान नहीं होता। मुद्दे की बात यह है कि इसी को लेकर एक नई रिसर्च आई है जो बता रही है हम भारतीयों की वो बुरी आदत जो इंटरनेट और स्मार्टफोन के मामले में बिल्कुल एक सी है। इसे जानकर कुछ लोग जरूर चौंक जाएंगे।

दिन हो या रात आजकल लोग अपने फोन में WhatsApp और Facebook चेक करते हुए ही बिताते हैं। फोन में चिपके रहने के पीछे वजह यह है कि लोगों को लगता है कि कहीं कोई पोस्ट उनकी नजर से छूट ना जाए। इसी फोन एडीक्शन को लेकर आई एक बड़ी रिसर्च में पता चला है कि दुनिया भर में करीब 30 परसेंट लोग हर रोज कम से कम 1 घंटा अपना ईमेल चेक करते हुए बिताते हैं। साइबर सिक्योरिटी और एंटी वायरस कंपनी मकैफे द्वारा कंडक्ट करवाई गई इस रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि लोग चाहे छुट्टी पर हों या चाहे कोई महत्वपूर्ण पर्सनल काम कर रहे हो तब भी लोग अपना ईमेल चेक करना नहीं भूलते।

 

क्या था सर्वे का मकसद
इस सर्वे का मकसद छुट्टी के दौरान इंटरनेट यूजर्स के बिहेवियर और मनोभावों को जांचना था। रिसर्च में यह दावा किया गया है कि भारत में करीब 60% लोग यह मानते हैं कि कि वो लोग छुट्टी के दौरान भी हर दिन कम से कम एक घंटा अपने ईमेल चेक करने, लिखने और भेजने में समय बिताते हैं। हालांकि आजकल लोग सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त बिताने लगे हैं और सोशल मीडिया पर बिताया जाने वाला वक्त अब पहले से लगातार बढ़ रहा है।

 

अपने फोन की इंटर्नल मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं! तो ट्राई कीजिए से आसान स्टेप्स

फ्री का वाईफाई मिले तो चिपक जाते हैं लोग
यह रिसर्च यह भी बताती है कि छुट्टियों के दौरान बहुत सारे लोग इंटरनेट एक्सेस करने के लिए असुरक्षित वाईफाई नेटवर्क प्वाइंट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। तब वो लोग यह नहीं सोचते की फ्री में मिलने वाले इंटरनेट के कारण वो अपने फोन और उसमें मौजूद व्यक्तिगत जानकारियों को लीक भी करवा सकते हैं। भारत में 4 में से 3 लोग सोशल मीडिया चलाने के लिए फ्री में मिलने वाले वाईफाई नेटवर्क से जुड़ने में जरा भी देर नहीं लगाते, भले ही उसके कारण उनके व्यक्तिगत डेटा या ऑफिशियल डेटा का कोई नुकसान हो जाए। मकैफे का कहना है कि लोगों को सार्वजनिक और अनसेक्योर्ड वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

 

Google Oreo पर हैंग नहीं होंगे स्मार्टफोन, इसके ये 10 फीचर्स आपके फोन को बना देंगे सुपरफास्ट

Posted By: Chandramohan Mishra