उर्दू और फारसी के मशहूर शायर मिर्जा गालिब का आज 220वीं जयंती है। इस मौके पर देशभर के महान हस्तियों ने उन्हें याद किया है। बता दें कि गालिब का असली नाम मिर्जा असद-उल्लाह बेग खान था। उनका जन्म उस दौर में हुआ था जब अंग्रेजों का पूरे देश पर शासन था। गालिब उस जमाने के आखिरी महान शायर थे। इस मौके पर आज हम मिर्जा गालिब के जीवन पर बनी ऐसी चार फल्मों के बारे में बतायेंगे जिसे दर्शक अब भी देखना पसंद करेंगे।


मिर्जा गालिब पर बनीं फ़िल्में 1. मिर्ज़ा गालिब (1954 फ़िल्म)- यह मिर्जा गालिब के जीवन पर आधारित सबसे पहली हिंदी फिल्म है। इसके निर्देशक सोहराब मोदी थे और इसमें मुख्य अभिनेता का काम भारत भूषण ने किया था। इसका मतलब है कि फिल्म में मिर्जा गालिब का किरदार भारत भूषण ने निभाया था। इसके अलावा उस जमाने की मशहूर सिंगर सह अभिनेत्री सुरैया भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं। जानकारी के मुताबिक तब इस फिल्म को काफी सराहा गया था।
2. मिर्ज़ा ग़ालिब (1988 फ़िल्म)- यह मिर्जा गालिब के जीवन पर आधारित दूसरी हिंदी फिल्म है। इस फिल्म के लेखक सह निर्देशक सम्पूरण सिंह गुलजार थे। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन साह ने मिर्जा गालिब का किरदार निभाया था। इसके अलावा इस फिल्म में उस समय की टॉप अभिनेत्री तान्वी आजमी मुख्य भूमिका में थीं। बता दें कि इस फिल्म से नसीरुद्दीन शाह को बहुत प्रसिद्धी मिली थी।


3.मिर्जा गालिब (1961 पाकिस्तानी फिल्म)- भारत के अलावा पकिस्तान में भी मिर्जा गालिब के जीवन पर आधारित फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म को पाकिस्तान में 24 दिसंबर, 1961 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में पकिस्तान के मशहूर अभिनेता सुधीर ने मिर्जा गालिब का किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री नूर जहां मुख्य भूमिका में थीं। 4. मिर्जा गालिब( टीवी सीरियल 1988)- फिल्मों के अलावा मिर्जा गालिब के जीवन पर आधारित एक प्रसिद्ध टीवी सीरियल भी बनाया जा चुका है। इस सीरियल को गुजार ने लिखा था और इसमें नसीरुद्दीन शाह मिर्जा गालिब के किरदार में थें। इनके अलावा सीरियल में एक्ट्रेस तान्वी आजमी और नीना गप्ता मुख्य भूमिका में थीं। यह सीरियल उस समय प्रचलित टीवी चैनल डीडी नेशनल पर प्रसारित होता था।

Posted By: Mukul Kumar