-दूसरे मुकाबले में सीआरपीएफ ने आईटीबीपी को दी शिकस्त

GORAKHPUR: ऑल इंडिया कबड्डी मुकाबले का इनॉगरल मैच इंडियन नेवी ने अपने नाम किया। उन्होंने हरियाणा को कड़े मुकाबले में 49-40 से हराकर पहली जीत दर्ज की। दूसरा मैच सेंट्रल रिर्जव पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) सोनीपथ और इंडिया-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें सीआरपीएफ ने पिछले साल की चैंपियन आईटीबीपी को 44-39 प्वाइंट्स से शिकस्त देकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की। चीफ गेस्ट खेल युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इवेंट का इनॉगरेशन किया।

खिलाडि़यों से परिचय कर शुरुआत

ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ ऑल इंडिया प्राइजमनी मेल कबड्डी कॉम्प्टीशन का रविवार को आगाज हुआ। चीफ गेस्ट खेल युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। इसके बाद उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय हासिल किया। मौके पर स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने गेस्ट का वेलकम किया। आरएसओ अरुणेंद्र पांडेय ने खेल निदेशक का वेलकम किया। इस दौरान डॉ। सत्या पांडेय, पूर्व मेयर अरुणेश शाही, धीरज सिंह हरीश, पन्ने लाल यादव, भुनेश्वर पांडेय, आदित्य प्रताप सिंह 'आगू' आदि को हरेराम यादव व आजाद सिंह, रीना सिंह और रीवा शाही ने बैज लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मनमोहक खेल का प्रदर्शन किया गया, इसका संचालन जिम्नास्टिक कोच मुकेश सिंह ने किया। खेल निदेशक डॉ। आरपी सिंह ने सभी का आभार जताया।

Posted By: Inextlive