US टीवी शो 'क्‍वांटिको' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद प्रियंका चोपड़ा के दिन कुछ और भी ज्‍यादा बहुरते नजर आ रहे हैं. वैसे बात करें बॉलीवुड से फॉरेन टीवी शोज़ की ओर बढ़ते कदमों की तो बी-टाउन में कई ऐसे सेलेब्‍स हुए हैं जिन्‍होंने अपनी अदाकारी से अमेरिकन टेलीविजन शोज़ में नई जान फूंकी है. आइए देखें कि प्रियंका के अलावा और कौन से हैं वो सेलेब्‍स जिन्‍होंने अपनी चमक से अमेरिकन शोज़ को भी रोशन कर दिया है.

प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको' के साथ अमेरिकन टीवी शो में अपना डेब्यू किया है. इस टीवी शो 'क्वांटिको' में उन्होंने FBI ट्रेनी एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है. कुछ परिस्थितियों के चलते वह एक आतंकवादी हमले की मुख्य संदिग्ध बन जाती हैं. इसके बाद वह निकल पड़ती हैं खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश में.      
निमरत कौर
निमरत कौर ने एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज 'होमलैंड' के सीजन 4 में पाकिस्तानी ISI एजेंट तन्सीम कुरेशी का किरदार निभाया. इनके अलावा सूरज शर्मा (जो 'Life of Pi' में पाई के किरदार को जीवंत करने के लिए जाने जाते हैं) भी इस सीरीज का मुख्य हिस्सा थे. इस अमेरिकन टीवी शो में दोनों को भारतीय और अमेरिकंस दोनों की खासी सराहना मिली.
इंदिरा वर्मा
इंदिरा वर्मा ने अमेरिकन टीवी शो 'Game of Thrones' के सीजन 4 में ओबेरिन मार्टेल की प्रेमिका इलारिया सैंड की भूमिका अदा की. उन्होंने इस सीरीज में अपने किरदार को इतनी सजीवता के साथ जिया कि इसके सीजन 5 में भी इस किरदार के लिए इंदिरा को ही चुना गया.
कुनाल नैय्यर
कुनाल नैय्यर आज भी US sitcom 'The Big Bang Theory' में डॉक्टर राज कूथरापल्ली के किरदार के लिए जाने जाते हैं. कुनाल ने कैम्ब्रिज से स्नातक करने वाले भारतीय का किरदार निभाया है, जो खगोल भौतिकी पर रिसर्च करता है. सीरीज में उनका किरदार कुछ ऐसा है कि वह किसी लड़की से बात नहीं कर सकते, इसी बात को लेकर कई तरह की परिस्थितियां उनके सामने आती रहती हैं.

देव पटेल
'स्लमडॉग मिलेनियर' के स्टार देव पटेल ने ऐरन सोरकिन के टेलीविजन पॉलिटिकल ड्रामा 'The Newsroom' में नील संपत का किरदार निभाया. इस सीरीज में इन्होंने विल (जेफ डेनियल्स) के ब्लॉग राइटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक्सपर्ट का किरदार निभाया है. 'स्लमडॉग मिलेनियर' की ही तरह इस सीरीज में भी इनकी संपत की भूमिका को काफी पसंद किया गया.
अर्चना 'आर्ची'
अर्चना 'आर्ची' आज भी सीरीज 'The Good Wife' में कालिंदी शर्मा के किरदार के लिए बहुत अच्छे से जानी जाती हैं. उनकी इस भूमिका में अदाकारी के लिए ही उन्हें एम्मी अवार्ड, NAACP इमेज अवॉर्ड, दो अन्य एम्मी नॉमिनेशंस, एक गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन और तीन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड नॉमिनेशंस के लिए भी चुना गया.

नवीन एंड्रयू
सीरीज 'Lost' में सईद की भूमिका के लिए नवीन एंड्रयू को गोल्डन ग्लोब, प्राइमटाइम एम्मी अवॉर्ड और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड के लिए चुना गया. 2006 में आई इस सीरीज में इनको इनकी दमदार अदाकारी के लिए ऐसी ही कई और अवॉर्ड्स भी मिले. दर्शकों ने इन्हें इस भूमिका में काफी पसंद किया.
कल्पेन सुरेश मोदी
कल्पेन सुरेश मोदी को ज्यादातर लोग Kal Penn के नाम से जानते हैं. कल्पेन ने 'How I Met Your Mother' सीरीज के सातवें सीजन में बेहतरीन भूमिका अदा की. सीरीज में इन्होंने केविन वेंकटाराघवन का किरदार निभाया. केविन पेशे से एक थेरेपिस्ट होते हैं. उसके बाद वह रॉबिन शरबेट्सकी के ब्वायफ्रेंड बन जाते हैं.   
परमिंदर कौर
'Bend It Like Beckham' के स्टार परमिंदर कौर नागरा ने कई US टीवी शो ने अहम भूमिकाएं निभाईं. मेडिकल ड्रामा 'ER', क्राइम ड्रामा 'The Blacklist' और जासूसी कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'Psych' में परमिंदर ने अपने किरदार के साथ धमाल मचा दिया.
आसिफ मांडवी
आसिफ मांडवी ने भी कई US टीवी शोज़ में किरदार निभाए हैं. 'ER', 'The Sopranos', 'Sex and the City', 'CSI', 'The Bedford Diaries', 'Jericho' और 'Law & Order' के कई भाग में आसिफ दमदार करेक्टर में नजर आए. इन सभी सीरीज में आसिफ की भूमिका को दर्शकों से काफी सराहना मिली.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma