भारतीय कहीं भी रहें अपने देश की खुशबू किसी भी देश की फिजाओं में घोलना बखूबी जानते हैं। बाहर से वो किसी भी देश के नागरिक क्‍यों ना हों पर उनका दिल भारत के लिए ही धड़कता है। आज हम आप को एक ऐसे ही भारतीय से मिलवाने जा रहे हैं जो विदेशी तो है पर अपना देशी स्‍टाइल वो कभी नहीं भूलता है।


जब जीत के बाद रिंग में लहराया तिरंगाएक भारतीय मूल के ब्रिटिश बॉक्सर ने जब जीत के बाद रिंग में तिरंगा लहराया और जमकर भांगड़ा किया तो हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। ब्रिटेन संजीव सहोटा ब्रिटशि बॉक्सर है। संजीव सहोटा दिखने में, बोलने में और रहन-सहन में भले अंग्रेज हो पर उनका दिल हिन्दुस्तानी है। हाल ही में ब्रिटेन में हुई एक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद संजीव ने बिलकुल देशी अंदाज में जश्न मनाया। संजीव मूल रूप से भारत के एक पंजाबी परिवार से हैं। परिवार से मिले उनके संस्कारों ने ही उन्हें भारतीय बनाया है।दिल में बसता है भारत
शनिवार को विजेंदर सिंह की फाइट से पहले संजीव सहोटा ने इंटरनेशनल सुपर लाइटवेट कांटेस्ट जीता। फाइट जीतने के बाद संजीव एक भारतीय की तरह हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए अपनी रिंग में अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद उन्होंने तिरंगे को चूमा और रिंग के अंदर ही भांगड़ा करना शुरु कर दिया। जब इस बारे में संजीव से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी सादगी के साथ कहा कि मैं भारत के बारे में ज्यादा तो नहीं जानता लेकिन उनके परिवार वालों से मिले संस्कार उनमें भी बसे हैं। उन्होंने कहा कि दिल से आज भी वह पंजाबी ही हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra