भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पत्‍नी हसीन जहां द्वारा पुलिस में उनकी शिकायत करने के बाद बीसीसीआई भी शमी के ऊपर लगे मैच फिक्‍सिंग के आरोपों की जांच करेगा।


बीसीसीआई ने दिए जांच के आदेशभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को शमी मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है। शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि फिक्सिंग के आरोप सहीं हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी (सीओए) के चीफ विनोद राय ने एसीयू के प्रमुख नीरज कुमार को एक ई-मेल भेजा है। उन्होंने इन आरोपों की जांच कर हफ्तेभर के भीतर रिपोर्ट मांगी है।अंकित चव्हाण :


राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-6 काफी बुरा रहा। टीम के मुख्य गेंदबाज श्रीसंत को फिक्सिंग कांड में फंसे ही थे। कि पुलिस ने एक और खिलाड़ी अंकित चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। 16 मई को दिल्ली पुलिस ने 16 सटोरियों के साथ इन खिलाड़ियों को अरेस्ट किया था। इन पर 420 और 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। अंकित चव्हाण पर भी बैन लगा दिया गया था।अजय जडेजा :

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे अजय जडेजा भी फिक्सिंग के चलते पांच साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं। हालांकि बैन के बाद उन्होंने कभी टीम में वापसी नहीं की लेकिन फिक्सिंग के चलते उन्होंने जितना नाम कमाया, सब डूब जरूर गया। जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 15 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए। वहीं वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम 196 मैचों में 5359 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 30 अर्धशतक निकले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari