पहली बार उत्तराखंड पुलिस को मिली है एथलेटिक्स की जिम्मेदारी amit.raturi@inext.co.in DEHRADUN: देश की म्म्वीं इंडियन पुलिस एथलेटिक्स पहली बार उत्तराखंड में आयोजित होगी। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है। व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए इसके लिए विभागीय अधिकारी एथलेटिक्स की व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। रायपुर स्टेडियम में होगा कॉम्पिटिशन देश में हर वर्ष आयोजित होने वाली इंडियन पुलिस एथलेटिक्स की म्म्वीं प्रतियोगिता का जिम्मा इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस को मिला है। जिसको लेकर पुलिस के अधिकारी व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। दिसंबर ख्म् से फ्0 तक होने वाली एथलेटिक्स रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के स्टेडियम में होगा। फ्भ् टीमें करेंगी प्रतिभाग एथलेटिक्स में भारत की विभिन्न राज्यों की लगभग फ्भ् टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें करीब बारह हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले पुलिस के एथलेटिक्स अपने अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कॉम्पिटिशन की ओपनिंग पुलिस मुख्यालय से की जाएगी। जबकि समापन महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के स्टेडियम में होगा। एसपी रैंक के अफसर होंगे शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस टीम के साथ अन्य फोर्स के भी एथलेटिक्स के बेस्ट प्लेयर कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनेंगे। जिसमें आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ इन टीमों के को-ऑर्डिनेटर के तौर पर प्रत्येक राज्य के एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। खेल विभाग भी करेगा सहयोग प्रदेश के खेल विभाग मुख्यालय से स्टेडियम में व्यवस्थाओं को लेकर अनुरोध किया गया है। जिसमें दौड़ के लिए ट्रैक, खेल उपकरण, एवं विभिन्न खेलों के संसाधनों को जुटाने एवं उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है। ऑल इंडिया स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने भरी हामी उत्तराखंड राज्य में पहली बार होने वाली म्म्वीं ऑल इंडियन पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पिटिशन के लिए ऑल इंडिया स्पो‌र्ट्स बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिल गई है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व की प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित की गई थी। म्म्वीं इंडियन पुलिस एथलेटिक्स के आयोजन को लेकर उत्तराखंड पुलिस में उत्साह है। राज्य में होने वाले इस बड़े कॉम्पिटिशन को लेकर महकमे ने पूरी तैयारियां कर ली है। अशोक कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रतियोगिता के शुभारंभ से लेकर समापन तक पूरी तैयारी जोरों पर है। विभागीय मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। साथ ही संबंधित विभागों के साथ भी व्यवस्थाओं के लिए तैयारी की जा रही है। रिधिम अग्रवाल, कॉम्पिटिशन की प्रभारी

Posted By: Inextlive