डेविड वार्नर को आईपीएल से बाहर करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह नए खिलाड़ी को शामिल कर लिया है। इंग्‍लैंड के धुरंधर ओपनर बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स अब वार्नर की जगह टीम में शामिल होंगे। आइए जानें हेल्‍स द्व्ारा बनाए कुछ रोचक रिकॉर्ड्स के बारे में....


हेल्स ने ली वार्नर की जगहबॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद डेविड वॉर्नर आइपीएल के इस सीजन में अपनी टीम सनराइजर्स हैदरबाद से नहीं खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस बार डेविड वॉर्नर की जगह इंग्लैंड के धुआंधार ओपनर एलेक्स हेल्स लेंगे। एलेक्स हेल्स दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में शतक लगाने का कमाल किया है। इससे पहले खबर आई थी कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा से संपर्क किया है ताकि उन्हें वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया जा सके। वॉर्नर की तरह वो भी आक्रामक बल्लेबाज हैं और पिछले कुछ महीनों से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। एलेक्स हेल्स के सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने का एलान खुद हैदराबाद की टीम ने अपने इस ट्वीट से किया।ऐसा है एलेक्स हेल्स का टी 20 रिकॉर्ड


एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 52 टी -20 मैचों में 31.65 की औसत और 136.32 के स्ट्राइक रेट के साथ 1456 रन बनाए हैं। इस दौरान हेल्स के बल्ले से 7 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है। उनका टी 20 इंटरनेशनल का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 116 रन है। ये शतकीय पारी हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में खेली थी।

हेल्स ने जड़े हैं लगातार 6 छक्केएलेक्स के नाम लगातार 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, मगर उन्होंने यह कमाल दो ओवर में किया। मतलब ये कि इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने वारविकशायर के विरुद्ध मैच में उन्होंने एक ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर छक्के मारे और फिर अगले ओवर में दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिलने पर उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बाकी के तीन छक्के मारे। इस तरह उन्होने दो ओवरों में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया।सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम इस प्रकार हैएलेक्स हेल्स, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, राशिद खान, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, दीपक हूडा, केन विलियमसन, सचिन बेबी, रिकी भुई, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, संदीप शर्मा, सैयद खलील अहमद, बेसिल थम्पी, टी.नटराजन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कॉल, मेहदी हसन, युसूफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, दीपक हूडा, बिपुल शर्मा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari