कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए दूसरे शहर या राज्य जाने वाले स्टूडेंट्स का भी ट्रेनों में होगा बर्थ कोटा मिलेगी राहत । स्पेशल ट्रेनों के साथ रूटीन ट्रेनों में भी छात्रों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी कुछ बर्थ।


kanpur@inext.co.inKANPUR : अगर आप को किसी दूसरे शहर में कॉम्पटेटिव एग्जाम देने जाना है लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो परेशान मत हों। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अब रेलवे रिजर्वेशन में अलग से कोटा निर्धारित करने जा रहा है। रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा के तहत बर्थ भी मुहैया कराने की प्लानिंग तैयार की है। इसके लिए कैंडिडेट को रिजर्वेशन कराते समय कोटा का लाभ लेने के लिए बुकिंग क्लर्क को एडमिट कार्ड दिखाना होगा। न कोच पर कब्जा, न छत पर


एनसीआर सीपीआरओ अजीत कुमार ने बताया कि कॉम्पटेटिव एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को कई बार दूसरे शहर और दूसरे राज्य भी जाना पड़ता है। ट्रेनों में बर्थ न मिलने से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार वे स्लीपर और एसी कोचेस में कब्जा कर लेते हैं जिससे रिजर्वेशन वाले पैसेंजर्स को मुसीबत हो जाती है। इससे निपटने के लिए रेलवे ने कैंडिडेट्स को विशेष ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा में बर्थ देने की प्लानिंग कर रहा है। दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

सीपीआरओ के मुताबिक आर्मी, रेलवे, एसएससी समेत कई एग्जाम देने के लिए लाखों स्टूडेंट्स एक से दूसरे शहर जाते हैं। ट्रेनों में बर्थ खाली न होने पर मजबूरी में अक्सर उन्हें ट्रेनों की छतों पर सफर करना पड़ता है। कई बार वह दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए रिजर्वेशन में अलग कोटा मिलने से इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। दो रूट की ट्रेनों में मिलेगा लाभ सीपीआरओं ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 15से 35 साल के स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ देने की प्लानिंग बनाई है। स्टूडेंट्स को दो रूटों पर इमरजेंसी कोटा के तहत बर्थ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें दिल्ली-मुम्बई व दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट में चिन्हित की गई हावड़ा-आनंद विहार ट्रेन में युवा कोटा लागू किया गया है। स्टूडेंट्स की समस्याओं को ध्यान देने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी।अजीत कुमार सिंह, एनसीआर, सीपीआरओ

Posted By: Mukul Kumar