होली के घर से वापसी में ट्रेनों में यात्रि‍यों की काफी भीड़ हो रही है। कई ट्रेनों में जगह नहीं है। जबरदस्‍त वेट‍िंग द‍िख रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे इस खास मौके पर कुछ स्‍पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान क‍िया है। आइए जानें कहां और कौन सी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी...


दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल यह विशेष ट्रेन 05527/05528 चार मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा से चलेगी और पांच मार्च को करीब आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से पांच मार्च को सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी। इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन यह ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।अजमेर-दिल्ली कैंट सुपरफास्टयह विशेष ट्रेन 09627/09628 तीन मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। एक वातानुकूलित कुर्सीयान और दस सामान्य कुर्सीयान वाली यह सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 5.45 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर से पहले 11.05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसके बाद इसी दिन शाम को 04.00 बजे चलेगी। इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन किशनगंज, फूलेरा, रेनवाल, रींगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।


जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट

यह विशेष ट्रेन 09725/09726 ट्रेन छह मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च तक चलेगी। यह तीन वातानुकूलित कुर्सीयान, तीन सामान्य कुर्सीयान एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच वाली होगी। यह प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 7.55 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद इसी दिन दोपहर ढाई बजे चलेगी और रात 8 बजे जयपुर पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन यह ट्रेन गांधीनगर जयपुर, गिटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।सहरसा-अम्बाला-सहरसा जनसाधारण 18 सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन 05533/05534 सहरसा से चार व आठ मार्च को सायं सात बजे चलेगी। इसके बाद यह छह व दस मार्च को तड़के 03.10 बजे अंबाला से चलेगी।इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडि़या, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।

देश का सबसे गरीब मुख्यमंत्री सत्ता से बाहर, जानें देश के सबसे गरीब 3 सीएम

Posted By: Shweta Mishra