एक नवंबर 2017 से भारतीय रेलवे के कुछ नियम बदल रहे हैं। कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनका टाइम टेबल बदल दिया गया है। साथ ही उनकी स्‍पीड में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को यह नियम जानने चाहिए।


500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गईएक नवंबर से सबसे बड़ा जो बदलाव होगा, वह है ट्रेनों का टाइम टेबल। देशभर में चलने वाली करीब 500 ट्रेनों के ट्रैवल टाइम में 10 मिनट से लेकर 3 घंटे तक समय कम किया गया है। यानी ये ट्रेनें पहले की अपेक्षा तेज गति से चलेंगी और यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुंच सकेंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को इससे ज्यादा फायदा होगा।ये ट्रेनें चलेंगी अब जल्दी : इलाहाबाद दूरंतो (12276) (पहले रात 10.40 बजे, अब रात 10.15 बजे)दुर्ग हमसफर (22868) (पहले सुबह 8.30 बजे, अब सुबह 8.25 बजे)भगत की कोठा-रानीखेत एक्स. (15013) (पहले रात 10.30 बजे, अब 10 बजे)दिल्ली रेवाड़ी पैसेंजर (54421)- (पहले दोपहर 12 बजे, अब सुबह 11.15 बजे)दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64404)- (पहले सुबह 9.50 बजे, अब सुबह 9.40 बजे)
दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर (54475)- (पहले सुबह 10.30 बजे, अब सुबह 9.50 बजे)दिल्ली पानीपत एमईएमयू (64533)- (पहले दोपहर एक बजे, अब दोपहर 12.50 बजे)Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari