ट्रेन में सफर के दौरान अक्‍सर कई बातें हमें उलझा देती हैं। ट्रेन टिकट से लेकर वेटिंग लिस्‍ट और रिफंड तक कई नियम बदल रहे हैं। जिन्‍हें आपको भी जानना जरूरी है।


तत्काल टिकट कैंसिल पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगाअभी तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता था। मगर अब तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको टिकट मूल्य का 50% पैसा रिफंड के रूप में मिलेगा। हालांकि, रेलवे इसके लिए AC-2 पर 100 रुपये, AC-3 पर 90 रुपये और Sleeper Class पर 60 रुपये एक पैसेंजर की दर से कैंसिलेशन चार्ज लेगा।तत्काल टिकट बुकिंग का समय भी बदलेगा


तत्काल टिकट बुकिंग का समय भी बदलेगा, एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। 1 जुलाई के बाद अगर आप एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच में ही टिकट बुक करना होगा। वहीं दूसरी ओर स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय पहले जैसा ही यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।नहीं मिलेगा वेटिंग का टिकट रेलवे ने लोगों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। तत्काल टिकट में सीट खाली होने पर कंफर्म टिकट मिलेगा। इसके अलावा बर्थ खाली होने पर ही कंफर्म टिकट दिया जाएगा।

रिफंड के लिए नहीं भरना होगा फॉर्म
अभी तक ट्रेन कैंसिलेशन पर रिफंड केलिए ई-टिकट वालों को टिकट डिपॉजिट फॉर्म भरना पड़ता था। लेकिन अब आपका पैसा सीधे आपके एकाउंट में आ जाएगा। इसके अलावा अब आप आरएसी टिकट ट्रेन निकलने के आधा घंटा पहले तक कैंसिल करवा सकते हैं।पेपरलेस टिकट की सुविधाभारतीय रेलवे जल्द ही पेपरलेस टिकट की व्यवस्था करने वाला है। और यह जल्द ही राजधानी और सुविधा ट्रेनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी। यानी कि अब टिकट सिर्फ मोबाइल पर मैसेज और ईमेल के जरिए भेजा जाएगा। यह नियम सभी टिकटों पर लागू होगा या नहीं, यह अभी कंफर्म नहीं है।कई भाषाओं में जारी होगा टिकटअभी तक रेलवे की तरफ से सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही टिकट जारी किया जाता है। 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों को सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि अन्य कई भाषाओं में भी टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पहले भाषा का चुनाव करना होगा।राजधानी और शताब्दी में बढ़ाए जाएंगे कोचभारतीय रेलवे ने राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के कोचों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। एक जुलाई से यह ट्रेनें और लंबी हो जाएंगी।

बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा कोटा वाला टिकटरेलवे में कई तरह के कोटा के तहत रियायती दरों में टिकट लेने की सुविधा है। लेकिन जुलाई से इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा, जो आधार कार्ड दिखाएंगे। ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, कोटा के तहत टिकट वही बुक करा पाएंगे जो अपना आधार नंबर देंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari