Indian Railway की इस खास गुड्स ट्रेन से डेयरी प्रोडक्‍ट मेडिसिन भोजन सामग्री आदि कर सकेंगे पार्सल। दिल्ली से हावड़ा के बीच हर मंडे व थर्सडे को चलेगी यह ट्रेन।

KANPUR: कोरोना के प्रकोप से पूरा देश लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान खाने पीने व जरूरी सामान को जल्द एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश पहुंचाने के लिए रेलवे कोरोना रिलीफ स्पेशल गुड्स ट्रेन चलाने जा रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर के मुताबिक चिकित्सा संबंधी, भोजन, डेयरी सामग्री व अन्य जरूरी सामान को देश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के लिए वीपी पार्सल वैन का संचालन कर रही है। जो हावड़ा से दिल्ली के लिए चलेगी। अप एंड डाउन दोनों ट्रेने वाया कानपुर होकर चलेगी।

यह होगा ट्रेन का टाइम टेबल

इलाहाबाद पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 00324 हर मंडे व थर्सडे को सुबह 7 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में दोपहर 1:30, प्रयागराज में शाम 4:30, पं। दीनदयाल उपाध्याय शाम 7:23 बजे, धनबाद देर रात 1:40 बजे होते हुए हावड़ा सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में ट्रेन नंबर 00323 हावड़ा से हर वेडनसडे व सैटरडे को शाम 6:35 बजे रवाना होगी। जो कि धनबाद रात 10:35 बजे, पं। दीनदयाल उपाध्याय सुबह 5:05 बजे, प्रयागराज सुबह 7:50 बजे, कानपुर में सुबह 10:22 बजे होते हुए दिल्ली शाम 5:20 बजे पहुंचेगी।

हरी सब्जी से लेकर डेयरी उत्पाद भेज सकेंगे इस ट्रेन से

कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर के सभी पार्सल एजेंटों को स्टेशन पर नोटिस चस्पा कराकर स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाए जाने की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि एजेंट हरी सब्जी, डेयरी उत्पाद, चि िकत्सा सामग्री, भोजन सामग्री, खाद्य तेल समेत अन्य जरूरी सामग्री पार्सल में बुक करके भेज सकते हैं। इस सुविधा के लिए पार्सल बुक करने वाले लोग स्टेशन पर पार्सल डिपार्टमेंट में जानकारी ले सकते हैं। या फिर 9794837328 व 9369120820 फोन नंबर पर कॉल कर पार्सल आफिसर्स से विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन डेट्स पर चलेगी गुड्स ट्रेन

हावड़ा से 2, 6, 9, 13 व 16 अप्रैल को

दिल्ली से 4, 8, 11, 15 व 18 अप्रैल को

kanpur@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra