अगर आप राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों में होने वाली असुव‍िधाओं से परेशान हैं तो अब खुश हो जाइए। भारतीय रेलवे अब अपने स्‍वर्ण प्रोजेक्‍ट के तहत इन ट्रेनों की हालत और सेवाओं को सुधारने की तैयारी कर रहा है। जि‍ससे जल्‍द ही अब सुव‍िधाओं के मामले अब ये ट्रेने हवाई जहाज बन जाएगी। आइए जानें क्‍या होंगे बदलाव...


खाने-पीने की अच्छी सुविधा रेलवे के स्वर्ण प्रोजेक्ट के तहत अब 15 राजधानी और 15 शताब्दी में ट्रेनों की हालत जल्द ही बदल जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत अक्टूबर तक इन ट्रेनों का मेकओवर हो जाएगा। इसके बाद जब इन ट्रेनों में यात्री सफर के लिए जाएंगे तो यहां पर उन्हें पूरा स्टाफ रेलवे की एक नई यूनिफॉर्म में मिलेगा। यात्रियों का स्वागत किया जाएगा और स्टाफ का यात्रियों के साथ बिहेवियर काफी कूल रहेगा। इस दौरान यात्रियों को ऐसा लगेगा कि जैसे वह ट्रेन नहीं हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सुविधा में भी बदलाव मिलेगा। यात्रियों को समय पर साफ सुथरा स्वादिष्ट खाना मिलेगा। फूड सर्विस देने के लिए फूड ट्रॉली का इस्तेमाल होगा। सुरक्षा के खास इंतजाम होंगे
सफर को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों की सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जाएंगे। इन राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में रेलवे पुलिस फोर्स यानी कि आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं इन ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा जाएगा। सफर के दौरान यात्री मनपसंद फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक सुन सकते हैं। साथ ही टीवी सीरियल का मजा भी ले सकते हैं। वहीं ट्रेन कोच के इंटीरियर में भी बदलाव के साथ ही यहां पर टॉयलेट की साफ सफाई की विशेष व्यवस्था होगी।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra