भारतीय रेल काफी दिनों से लंबित उत्तराखंड में चार धाम तीर्थ स्थलों को जोड़ने पर काम कर रहा है। रेलवे चारों तीर्थस्थलों को 327 किमी लंबी रेल लाइन से जोड़ेगा।

नई दिल्ली (एएनआई)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके घोषणा की है कि भारतीय रेलवे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा सुगम करने जा रहा है। गोयल ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे करोड़ों श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा सुगम करने जा रहा है। श्रद्धालू भविष्य में रेल से उत्तराखंड स्थित तीर्थ स्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। रेल मंत्री ने रेलवे परियोजना की एक वीडियो भी पोस्ट की है। परियोजना का ज्यादातर काम पहाड़ी इलाके में होगा। वीडियो के मुताबिक, रेलवे इस परियोजना के लिए कुछ सुरंगाें का भी निर्माण करेगा।

प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में रेलवे करने जा रही है करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा आसान।
उत्तराखंड की पवित्र वादियों में स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु कर सकेंगे रेल द्वारा यात्रा। pic.twitter.com/tfrcxTa0Ed

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 21, 2020


जुड़ेंगे उत्तराखंड के अन्य इलाके भी
रेलवे लाइन से गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ा जाएगा। उसी दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ को रेल नेटवर्क में जल्दी ही शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय रेलवे चार धाम को जोड़ने के लिए चार रेल लाइन बिछाएगा, जिसकी कुल लंबाई 327 किमी होगी। रेल लाइन बिछ जाने के बाद करोड़ों तीर्थयात्री आसानी से पवित्र गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह रेल लाइन देहरादून के पौड़ी, गढ़वाल, चमोली, रुद्र प्रयाग और उत्तरकाशी से भी होकर जाएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh