ये अनोखा हादसा 15000 बार से ज्यादा टि्वटर पर रिट्वीट की गया और 4000 बार से भी ज्यादा फेवरिट दर्ज किया गया.


नशे में ही निगल लिया गयाजंगलों से निकलकर शहरी इलाकों में जानवरों के आ जाने से परेशानियां इंसानों को जितनी होती हैं उससे कम फजीहत जानवरों की भी नहीं होती. बाघों के शहरी इलाकों में आने से ये सबकी नजर में तो आते ही हैं, बेचारे किसी चिडि़यघर में जाकर बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन यह वाकया कुछ अलग ही किस्म का था जब केरल में एक अजगर किसी नशे में धुत्त शराबी आदमी को जिंदा पूरा निगल गया.सोशल मीडिया का एहम रोल


इसी साल नवंबर में यह खबर पहली बार ट्विटर पर आई कि केरल में एक अजगर किसी शराबी को जिंदा निगल गया. विक्रम नायर नाम के किसी व्यक्ति ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी. यह खबर इतनी वायरल हुई कि यह कम से कम 15000 बार से ज्यादा रिट्वीट की गई और 4000 बार से भी ज्यादा फेवरिट दर्ज की गई थी. बाद में पता चला कि यह खबर झूठी थी क्योंकि यह एक तस्वीर पूरे साल डाली गई थी.दक्षिण अफ्रीका में हुई थी घटना पहली बार

हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन आजकल अजगर द्वारा आदमियों को पूरा निगल जाने की खबरें बहुतेरे आने लगी हैं. इससे पहले 2012 के अगस्त में चीन में ऐसी एक खबर आई थी. इसके बाद इसी साल जनवरी में इंडोनेशिया में ऐसी ही किसी घटना की खबर आई. जबकि गौर करने वाली बात यह है कि अजगर द्वारा जिंदा इंसान या जानवर को पूरा निगलने की घटनाएं कम ही होती हैं. ऐसी एक घटना पहली बार 2002 में प्रकाश में आई थी जब दक्षिण अफ्रीका के डरबन में एक 20 फुट के अजगर द्वारा 10 साल के बच्चे को निगल जाने की खबर आई.बाघों से कम जानलेवा नहींसन् 2011 में एक 10 फुट के अजगर द्वारा फ्लोरिडा में दो बिल्लियां खाने की खबर के बाद वहीं एक 16 फुट के अजगर द्वारा एक हिरण निगल जाने की खबर भी आई. बहरहाल इन खबरों की सच्चाई कुछ भी हो लेकिन इतना तो कह ही सकते हैं कि अब बाघों के साथ अजगर भी डराने आ रहा है. तो सावधान!Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma