भारतीय शॉट पुटर नवीन चिकारा को डोप टेस्ट में फेल पाया गया है। जिसके चलते उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय शॉट पुटर नवीन चिकारा को शुक्रवार को वैश्विक एथलेटिक्स बॉडीज (आईएएएफ) एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट द्वारा 2018 में एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन डोप टेस्ट में विफल रहने के कारण चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया। एआईयू ने कहा, 23 वर्षीय चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल पर बैन किया गया है और 27 जुलाई, 2018 से उनका चार साल का निलंबन शुरू हो गया। एआईयू ने एक बयान में कहा, "27 जुलाई 2018 को, चिकारा को पटियाला में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ऑफ इंडिया की टेस्टिंग अथॉरिटी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्टिंग में रखा गया था। जहां 28 अक्टूबर को, मॉन्ट्रियल, कनाडा में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला ने नमूने भेजे गए जो पॉजिटिव पाए गए।'

जीएचआरपी -6 पदार्थ लेने के चलते हुए बैन

चिकारा ने साल 2018 फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं इसी साल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में वह रनर अप रहे। नवंबर, 2018 में, चिकारा पर एक निलंबन लगाया गया था। दिसंबर 2018 में, "एथलीट ने एआईयू को सूचित किया कि उसने एएएफ को स्वीकार कर लिया है और वह इस बात से अनजान था कि जीएचआरपी -6 एक प्रतिबंधित पदार्थ था।" यही नहीं चिकारा ने "एंटी-डोपिंग रूल वॉयलेशन को स्वीकार कर लिया है। साथ ही एआईयू द्वारा प्रस्तावित चार साल के बैन को भी मान लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari