क्‍या आप उनमें से हैं जो लंबे समय से स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। हां तो अब इससे अच्‍छा मौका आपके लिए नहीं आ सकता। स्‍मार्टफोन कंपनियों ने अपने फोन की कीमतों में बेहिसाब कटौती कर दी है। ये ऑफर खास आपके लिए है। दरअसल भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्‍सेदारी को बढ़ाने और पुराने स्‍टॉक को निकालने की जद्दोजहद में चीनी मोबाइल फोन कंपनियों ने ये कदम उठाया है। इनकी कीमतों में कटौती की हद सुनकर एकबारगी आपको भी अपने कानों पर विश्‍वास नहीं होगा। इन कंपनियों ने अपने फोन की कीमतों में 5 हजार रुपये तक की कटौती की है।

ऐसी है जानकारी
स्मार्टफोन की कीमतों में इतनी बड़ी कमी ने ग्राहकों की बल्ले-बल्ले कर दी है। कीमतों को कम करने की इस होड़ में जियाओमी ने रेडमी 2 की कीमत 1000 रुपये तक कम कर दी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जियाओमी ने MI4 की कीमत में 2000 रुपये कम किए हैं। वहीं मोटोरोला की सेकेंड जेनरेशन के मोटो जी2 की कीमत 3000 रुपये कम कर दी गई है।
बिग मानसून ऑफर
उधर, ओप्पो ने बिग मानसून ऑफर के तहत दिसंबर 2011 में उतारे 13 MP रियर और 1.9 MP फ्रंट कैमरे वाले ओप्पो फाइंड 5 की कीमत 14990 रुपये से कम करके 9990 रुपये पर कर दी है। इसके इतर इसी कंपनी ने ओप्पो नियो 3 की कीमत एक हजार रुपये तक कम कर दी है। इससे यह पहले के 8990 रुपये से घटकर 7990 रुपये का हो गया है। ओप्पो योयो की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती करके 8990 रुपये, व 4 हजार रुपये की कटौती करके ओप्पो मिरर 3 के दाम 16990 रुपये से घटाकर 12990 रुपये कर दिए गए हैं।
ऐसा है जानकारों का कहना
जानकारों की मानें तो यूजर्स को हर दिन उन्नत तकनीक और जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन चाहिए। ऐसे तकनीक की बढ़ती मांग के चलते कंपनियों के पास अब पुराने फोन को जल्द से जल्द निकालने का बेहतर विकल्प मिल गया है। इसके लिए कीमतों में कटौती करना ही बेहतर विकल्प है। इसी के साथ ही बता दें कि चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने बीते साल जुलाई में MI 4 पेश किया था। वहीं अब एक साल बाद ही 16 जुलाई 2015 को इसी सीरीज में कंपनी MI5 और 5प्लस को लॉन्च करने जा रही है। अब यूजर्स की डिमांड पर कंपनियों को नई तकनीक के साथ नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारना है तो पहले से भरे हुए पुराने स्टॉक को तो निकालना ही होगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma