जापान ओपन और डेनमार्क ओपन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाकर भुगतना पड़ा। गुरुवार को जारी विश्व रैंकिंग में साइना खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वैसे साइना ने काफी मेहनत से नंबर वन स्‍थान हासिल किया था। साइना के अनावा और भी कई भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने क्षेत्र में रहें वर्ल्‍ड नंबर वन....


(1) साइना नेहवालऑल इंग्लैंड चैंपियन तथा विश्व चैंपियन केरोलिना मारिन अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई। साइना अब 81872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मारिन के उनसे 1630 अंक ज्यादा है। विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित होने के बाद साइना को जापान ओपन और डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से वे रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा बैठी।(3) गीत सेठी भारत के दिग्गज बिलियर्ड्स प्लेयर गीत सेठी भी अपने बेहतरीन खेल की वजह से खासा चर्चित रहे। गीत सेठी ने 5 बार वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स चैंपियन का खिताब जीता। वहीं 3 बार वर्ल्ड एमैच्योर बिलियर्ड्स चैंपियन भी रहे। (5) विराट कोहली
इंडियन टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली भी वनडे क्रिकेट में नंबर वन प्लेयर रह चुके हैं। कोहली ने पिछले साल 2014 में बांग्लादेश के विरुद्ध शतक जड़कर 886 अंक हासिल कर लिए थे। जिसके बाद कोहली ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया। यही नहीं टी-20 रैकिंग में भी कोहली नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने सीरीज के चौथे मैच में शानदार 138 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।(6) एम.एस. धौनी2010 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का नंबर वन बैट्समैन चुना गया था। धोनी ने ऑस्ट्रेलियन प्लेयर माइकल हसी को पछाड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया था।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari