फाइनल में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राचेल को हराया.


नंबर एक को हरायाभारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की राचेल ग्रिनहैम को हराकर मकाउ में रविवार को मकाउ ओपेन का खिताब जीत लिया. 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी राचेल की छोटी बहन और विश्व की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी नताली को हराकर फाइनल में पहुंची थीं.धैर्य से मिली जीतफाइनल में दीपिका ने महत्वपूर्ण मौकों पर धैर्य बनाए रखा और राचेल पर 42 मिनट के मुकाबले में 12-10, 5-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की. दीपिका के करियर का यह सातवां महिला स्क्वॉश संघ (डब्ल्यूएसए) खिताब है. इस बीच भारत के चोटी के पुरुष खिलाड़ी सौरभ घोषाल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओमार मोसाद से 81 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 8-11, 7-11 से हार गए.शीर्ष 10 खिलाडिय़ों पर लगातार जीत
विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका ने कहा, 'यह अच्छी जीत है. मैंने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की थी और मैं जीत से खुश हूं. शीर्ष रैंकिंग की खिलाडिय़ों को हराने से मेरा मनोबल बढ़ा है. वे सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं और इससे मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. मैं इस तरह की कई और जीत की उम्मीद कर रही हूं.' दीपिका ने इस माह की शुरुआत में न्यूयार्क टूर्नामेंट में एक और ऊंची वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की कासे ब्राउन को हराया था. उन्होंने कहा कि अब वह शीर्ष दस में शामिल खिलाडिय़ों पर लगातार जीत दर्ज कर रही हैं. दीपिका अब अगले सप्ताह चाइना ओपेन में खेलेंगी.

Posted By: Subhesh Sharma