Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार इस वक्‍त तूफानी रफ्तार में दौड़ रहा है मंगलवार के दिन भी बाजार से तेजी दिखाते हुए आल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

मुंबई (पीटीआई): Stock Market Update: पावर एंड यूटिलिटी सेक्‍टर के शेयरों में भारी खरीदारी के बीच बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार छठे दिन तेजी के साथ नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। मंगलपवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 431.02 अंक या 0.63 प्रतिशत उछलकर 69,296.14 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी भी 168.50 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 20,855.30 के अपने नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। बता दें कि बीएसई में लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 2.5 लाख करोड़ रुपये अधिक बढ़कर 350 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

पॉजिटिव डेटा और चुनाव के नतीजों से बाजार बना रॉकेट
शेयर बाजार में आई इस तेजी को लेकर एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि पिछले सप्ताह के अनुकूल मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने बाजार को मजबूती दी। साथ ही फॉरेन फंड लगातार फ्लो से पॉजिटिव इमोशन भी मिल गया, जिससे लंबे समय तक राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। एक्‍सपर्ट्स ने यह भी कहा कि इसके अलावा, निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक शुक्रवार को घोषित होने वाली अपनी मॉनेटरी पॉलिसी रिपोर्ट में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

ये बने टॉप गेनर्स और लूजर्स
मंगलवार को मार्केट के सुपर गेनर्स पावर ग्रिड में सबसे अधिक 4.46 प्रतिशत, एनटीपीसी में 3.89 प्रतिशत, एसबीआई में 2.31 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 2.28 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। प्रॉफिट में रहने वाले अन्य शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और मारुति शामिल हैं। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस 1.49 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ पिछड़े रहे। 30-शेयर बेंचमार्क के 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी फर्मों में से 32 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Chandramohan Mishra