गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और अपने बालों के ज़रिए कई साहसिक कारनामों को अंजाम देने वाले स्टंटमैन शैलेन्द्र नाथ रॉय की दार्जिलिंग की पहाड़ियों में एक स्टंट के दौरान मौत हो गई.


रॉय रविवार को सिलिगुड़ी शहर के करीब सीवोक कोरोनेशन ब्रिज के पास तीस्ता नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे.उनके स्टंट को अपने कैमरे में कैद करने आए स्थानीय फ़ोटोग्राफर बलाई सूत्रधार ने कहा, “उन्होंने खुद को 400 फीट लंबी ज़िप केबल पर 75 फीट की ऊंचाई पर लटका रखा था. जब वो 300 फीट तक पहुंच चुके थे लेकिन तभी घिरनी फंस गई. रॉय ने निकलने की काफी कोशिशें कीं.”प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रॉय की पोनीटेल घिरनी में फंस गई थी.हादसावहां मौजूद दर्शकों ने पहले तो रॉय की हौसला अफजाई की लेकिन उन्हें जिंदगी और मौत के बीच झूलते देखकर उनकी चीख निकल गई.
सूत्रधार ने कहा, “रॉय थोड़ा आगे खिसकने में कामयाब रहे थे. वो कुछ कहना चाह रहे थे. ऐसा लगता है कि वो कुछ दिशानिर्देश देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. लगभग 30 मिनट तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद उनका शरीर शांत हो गया.”


पुलिस ने बताया कि रॉय का शरीर 45 मिनट तक ऐसे ही लटकता रहा और फिर कहीं जाकर उन्हें नीचे उतारा गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनके शव को चिकित्सकीय अध्ययन के लिए दान कर दिया गया है.रॉय के एक साथी ने कहा, “उनकी पत्नी उनसे कई बार अनुरोध कर चुकी थीं कि इस खतरनाक काम को छोड़ दीजिए. रॉय ने उनसे कहा था कि तीस्ता को पार करना उनका आखिरी स्टंट होगा. दुर्भाग्य से ये उनका आखिरी स्टंट साबित हुआ.”सुरक्षास्टंट के लिए रॉय ने खुद ही तीस्ता के आरपार ज़िप केबल लटकाई थी. इसमें कुछ दोस्तों ने उनकी मदद की थी. सुरक्षा के नाम पर उन्होंने एक लाइफ जैकेट पहन रखी थी और वहां कोई आपात सेवा या डॉक्टर उपलब्ध नहीं था. केवल चार पुलिसकर्मी वहां तैनात थे.अब सवाल उठ रहे हैं कि इतने खतरनाक स्टंट के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे.पुलिस का दावा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इतना खतरनाक स्टंट किया जाएगा और इसके लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी.रॉय सिलिगुड़ी पुलिस में ड्राइवर थे. सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरामन ने कहा, “रॉय एक पेशेवर स्टंटमैन थे. उन्होंने देश और दुनिया में कई स्टंट किए थे. रविवार को वो छुट्टी पर थे.”रिकॉर्ड

उन्होंने कुछ साल पहले राजस्थान में अलवर जिले के नीमराणा में अपने बालों को ज़िप वायर से बांधकर 270 फीट की दूरी पार करके गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड क्लिक करें रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.इससे पहले 2008 में रॉय ने सिलिगुड़ी में दार्जिलिंग हिमालयन क्लिक करें रेलवे की एक टॉय ट्रेन को अपने बालों के जरिए 2.5 मीटर तक खींचा था.तब रॉय ने बीबीसी से कहा था, “अब मैं हैलीकॉप्टर के जरिए लटकने की योजना बना रहा हूं.”

Posted By: Satyendra Kumar Singh