टीम की स्तिथि बेहतर पर फिर भी क्या सुधार होना है बाकी रोहित और पुजारा अभी नए और प्रशिक्षण की जरूरत


सुधारपूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतर स्थिति में है, लेकिन टेस्ट मैच में थोड़ा सुधार की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम पहला टेस्ट जीत सकती थी पर टीम ने बड़ी मुशिकल से अपनी हार बचाई और मैच ड्रा करवाया. क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा व पुजारा नए खिलाड़ी हैं, इन्हें अधिक प्रशिक्षण की जरूरत है.सचिन की जगह खेल रहे विराट
मंगलवार को यहां चेतन शर्मा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद विराट कोहली मजबूत हुए हैं. सचिन चार नंबर पर बल्लेबाजी करते थे विराट कोहली को इसी क्रम पर बल्लेबाजी दी गई है. वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, ऐसी उम्मीद है. उन्होंने मुरादाबाद में क्रिकेट के प्रोत्साहन के सवाल पर कहा कि यहां से शमी अहमद व पीयूष चावला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, मुरादाबाद से इंडिया टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन सांसद हैं तो यहां उभरते हुए क्रिकेटरों को उनकी ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि मुरादाबाद और वेस्ट यूपी से आगे भी टीम इंडिया में खिलाड़ी जगह बनाएं. एक दिन ऐसा जरूर आएगा और कम से कम पांच खिलाड़ी इस क्षेत्र से टीम इंडिया तक पहुंचेंगे.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma