भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को भले ही टेस्ट प्लेयर माना जाता हो। मगर काउंटी क्रिकेट में इन दिनों वह सीमित आेवरों के फाॅर्मेट में खूब रन बना रहे।


चार वनडे में ठोक दिए 331 रनकानपुर। भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिलहाल लंदन में अपना जलवा दिखा रहे। पुजारा पिछले कुछ महीनों से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले टेस्ट और अब वह वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे। पुजारा यार्कशाॅयर टीम का हिस्सा हैं और राॅयल लंदन कप में खेले गए अभी तक चार वनडे मुकाबलों में उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक सहित कुल 331 रन ठोंक दिए। वनडे में उनकी यह परफाॅर्मेंस देख शायद ही किसी को यकीन हो, क्योंकि पुजारा को भारत में सिर्फ एक टेस्ट प्लेयर का दर्जा मिला है। यहां तक कि उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह तक नहीं मिलती।एक शतक भी है शामिल


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा के अनुसार, पुजारा ने याॅर्कशाॅयर की तरफ से राॅयल कप का पहला मैच 18 मई को डरहम के खिलाफ खेला था और पहले ही मैच में पुजारा ने 82 रन की पारी खेली। यही नहीं अगले मैच में उन्होंने 73 रन ठोक दिए। तीसरा मैच तो उनके लिए और भी अच्छा गुजरा, वार्केशाॅयर के अगेंस्ट तो पुजारा ने शानदार शतक जड़ दिया। वहीं चौथे मैच में इस बल्लेबाज ने 75 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। खैर इस टूर्नामेंट में अभी और मैच बाकी हैं, पुजारा की यही परफाॅर्मेंस अगर आगे भी जारी रही तो वह इस सीजन के टाॅप स्कोरर बन सकते हैं।टेस्ट में विराट की तरह है औसत30 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट रिकाॅर्ड बहुत शानदार है। 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा ने पिछले आठ सालों में भारत की तरफ से 57 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 4496 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 17 अर्धशतक निकले। अब अगर एवरेज की बात करें तो इस बल्लेबाज का औसत कोहली के आसपास ही है। पुजारा ने टेस्ट में 50.51 की औसत से रन बनाए हैं।5 साल में सिर्फ 5 वनडे खेलेपुजारा पर टेस्ट प्लेयर का ठप्पा इसलिए भी लगा, क्योंकि सीमित ओवर में उनके खेलने का मौका ही नहीं मिला। साल 2013 में वनडे डेब्यू करने वाले पुजारा को पिछले पांच सालों में सिर्फ पांच वनडे ही खेलने को मिले, इसमें उन्होंने 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन बनाए। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्हें टीम में जगह तक नहीं मिली।

साढ़े चार घंटे बैटिंग करके पुजारा ने बनाए थे 50 रन, कुछ ऐसी है उनकी निजी जिंदगी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari