भारत के उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी जहां एक तरफ चीन दौरे पर हैं वहीं दूसरी ओर चीन की सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का एक ताजा मामला सामने आया है.


साढ़े पांच किलोमीटर अंदर घुसेएक रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान भारतीय सीमा में साढ़े पांच किलोमीटर तक अंदर घुस आए. चीनी सैनिकों ने यह घुसपैठ खारे पानी की झील पेंगोंग झील के जरिये की. इस झील का बड़ा हिस्सा चीनी नियंत्रण वाले तिब्बत इलाके में आता है. चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस खदेड़ दिया. रिपोर्टस के मुताबिक चीनी सैनिक बोट पर सवार होकर आये थे.ऐसी हरकतें पैदा करेंगी खटास


भारत के उपराष्ट्रपति बीजिंग में पंचशील समझौते की 60वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने गए हैं. बीजिंग में हामिद अंसारी चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से भी मुलाकात करेंगे. मोदी की सरकार बनने के बाद चीन की सरकार दोनों देशों में बेहतर रिश्ते बनाने की बात करती रही है. विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि चीनी ड्रैगन की ऐसी हरकतें दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी पैदा कर सकता है. पेंगोंग झील है खलनायक

लद्दाख इलाके में स्थित पेंगोंग झील के उत्तरी तट से भारत की कड़वी यादें जुड़ी हैं. यह वही झील है जिसे 1962 की लड़ाई में युद्ध क्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की ओर से लगातार दखलंदाजी की वजह से यह क्षेत्र भारत के लिए हमेशा चिंता का विषय रहा है. इस झील का विस्तार 134 किमी तक है. इस जल क्षेत्र में इस साल भारत और चीन का 12 बार आमना-सामना हुआ है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh