डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में कभी सिर्फ विदेशी रेसलर्स का ही बोलबाला था पर अब उस रिंग के रेसलर्स भारतीय पहलवानों से घबराते हैं। हम आप को आज उन इंडियन रेसलर्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्‍होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में विदेशी पहलवानों के छक्‍के छुड़ा दिए।

 

द ग्रेट खली

हिमाचल प्रदेश में जन्मे खली का नाम दलीप सिंह राणा है। डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में वो द ग्रेट खली के नाम से मशहूर हैं। खली डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में कुश्ती लड़ने वाले पहले रेसलर हैं। आप को जानाकर हैरानी होगी कि खली हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। खली ने पंजाब पुलिस में भी काम किया है। खली ने रिंग में डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे खतरनाक पहलवान अंडरटेकर को भी मार-मार कर बेहोश कर दिया। खली मां काली के भक्त हैं। खली ने जॉन सीना से लेकर ट्रिपल एच जैसे खतरनाक रेसलर्स को हराया है।

सतेंद्र डागर

सोनीपत के एक छोटे से गांव बाधड़ का पहलवान छोरा सतेंद्र डागर 3 बार हिंद केसरी का खिताब जीत चुके हैं। कुश्ती में बचपन से ही लगाव रखने वाले सतेंद्र ने गांव के अखाड़े से प्रैक्टिस शुरू की थी। धीरे-धीरे कुश्ती का शौक जुनून में बदल गया। सतेंद्र कुश्ती की प्रतियोगिता के दौरान चंडीगढ़ आने जाने लगे तो वहीं के एक नामी जिम में उनकी मुलाकात अमेरिकी रेसलिंग टीम से हुई।  टेस्ट के लिए दुबई ले जाया गया। जहां 10 देशों के पहलवान थे। 6 घंटे के अभ्यास के लिए उनका स्टैमिना जांचा गया। आखिरकार उनका सिलेक्शन हुआ और इस तरह सतेंद्र डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग तक पहुंच गए। 

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra