विदेशों में भारतीयों के जाने पर रोक लगना कोई नई बात नहीं है लेकिन यह प्रतिबंध अगर भारत में ही लग जाए तो आप क्‍या कहेंगे। भारत में ऐसी पांच जगहें हैं जहां भारतीयों के आने-जाने पर मनाही है। तो आइए जानें कौन-कौन हैं वो जगहें.....



2. Foreigners beaches (Goa) :
देशी पर्यटक हों या विदेशी, उनके लिए गोवा से बेहतर कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक बीच ऐसा है जहां सिर्फ विदेशी लोगों की इंट्री है। यानी कि अगर कोई भारतीय इस बीच पर चला गया तो उसे तुरंत वापस आना पड़ेगा।

4. Pondicherry beaches :
गोवा की तरह पुद्दुचेरी में भी एक ऐसा बीच है जहां भारतीयों के लिए नो इंट्री है।

5. Uno-In Hotel (Bangalore) :
2012 में बंगलुरु में बनाया गया Uno-In होटल काफी शानदार है लेकिन यहां कोई भारतीय नहीं जा सकता। साल 2014 में यह तब चर्चा में आया था, जब होटल स्टॉफ ने इंडियंस को अंदर आने से मना कर दिया। बाद में इसको लेकर काफी बवाल हुआ और आखिर में ग्रेटर बंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन ने इस होटल को बंद करवा दिया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari