इंडिया और इंडियंस दोनों में ही कुछ ऐसी बात है जिसने किसी न किसी तरह से पूरी दुनिया को हैरान कर रखा है। हमारे यहां लोग सीधा साधा काम करने में शायद यकीन ही नहीं रखते हैं क्‍योंकि कुछ बेतुका काम करके लोगों को चौंकाने में ही उन्‍हें मजा आता है। अगर आपको हमारी बात पर यकीन न हो तो आप खुद देखिए ये नौ नजारे जहां इंडियंस ने बेतुके और साधारण से काम करके ही गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना डाले।

 


बना डाला फुटबॉल मैदान के बराबर का बुना हुआ कंबल
चेन्नई मे ढाई हजार महिलाएं जो एक फेसबुक ग्रुप का हिस्सा थीं, ने मिलकर इतना विशालकाय कंबल बुनकर तैयार कर दिया कि एक फुटबॉल का मैदान पूरा कवर हो जाए। मदर इंडिया क्रोचेट क्वीन नाम के एफबी ग्रुप की महिला मेंबर्स ने चैरिटी में मिले ढेर सारे ऊनी कंबलों को एक दूसरे में जोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा बुना हुआ कंबल तैयार कर दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए इस ऊनी कंबल का आकार या क्षेत्रफल 11, 148 मीटर स्क्वायर था। यानि कि इस कंबल को ओढ़कर कई दर्जन साबू अपनी ठंड भगा सकते हैं। क्यों है ना?


बना डाला 60 फीट का मोबाइल प्रीपेड रीचार्ज वाउचर
प्रीपेड मोबाइल यूज करने वाला हर यूजर प्रीपेड रीचार्ज वाउचर से वाकिफ है। अगर आपको अपना फोन रीचार्ज करवाना हो और दुकानदार आपको रीचार्ज के लिए एक या दो सेंटीमीटर का नहीं बल्िक 60 फीट लंबा वाउचर दे दे, ऐसे में आप तो बेहोश ही हो जाएंगे। देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने ताज सिटी यानि आगरा की एक सड़क पर जब 60 फीट लंबा और 40 फीट ऊँचा ये प्रीपेड रिचार्ज वाउचर लगवाया तो देखने वालों के होश ही उड़ गए। ऐसा करके विशालकाय वाउचर का रिकॉर्ड तो बन गया लेकिन इस भव्य वाउचर को कोई भी कस्टमर स्क्रैच कर फोन रीचार्ज नहीं कर पाया।


सिर के बल खड़ा हुआ शहर, बना रिकॉर्ड
दिसंबर के महीने में होने वाले वर्ल्ड योगा फेस्िटवल के मौके पर चेन्नई शहर में 648 लोगों ने एक साथ सिर के बल खड़े होकर यानि शीर्षासन करके दुनिया को उल्टा देखा, लेकिन इस सीधे साधे काम से बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड। वैसे आपको बता दें कि इसी साल जून में वर्ल्ड योगा डे के मौके पर बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट में 408 लोगों ने एक साथ शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन साल पूरा होने से पहले ही चेन्नई वालों ने वो रिकॉर्ड तोड़ डाला।
यह भी पढ़ें- यहां सड़क नहीं बन रही, फ्रांस सड़क पर सोलर पैनल बिछा रहा है, जरा देखो तो सही


बॉलीवुड और स्पोर्ट्स सेलेब्रटीज ने पेट के बल लेटकर बनाया अजीब रिकॉर्ड
नवंबर महीने में मुंबई के एक स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कल्िक कोचलीन, ओलंपिक मेडलिस्ट इंडियन रेसलर साक्षी मलिक, एवरेस्ट सिस्टर्स ताशी और नुंगशी, सिंगर अनुष्का मनचंदा समेत तमाम फीमेल सेलेब्रिटीज ने अपने हाथ और पेट के बल एक मिनट तक लेटकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। इन सेलेब्रिटीज के साथ मैदान में लेटी थी 1600 से ज्यादा लड़कियां। इन सभी ने मिलकर प्लैंक पोजीशन में अधिक समय लेटने के मैक्सिमम गर्ल्स के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।


बिस्किट्स और कैंडी से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा केक
केक खाने के शौकीनों के लिए ये शानदार नजारा था, जब बैंगलुरु की एक बेकरी कंपनी ने 1,078 किलो वजनी डर्ट केक बनाकर बिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इस डर्ट केक में 550 किलो क्रश्ड कुकीज बिस्किट, 220 किलो क्रीम चीज, और 190 किलो क्रीम फोम के साथ साथ ढेर सारा दूध, शक्कर मेवे वैगरह यूज किए गए थे। वैसे इतना बड़ा केक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वालों को जो खुशी हुई थी। बाद में उसे खाने वालों को उससे भी ज्यादा खुशी हुई होगी।
यह भी पढ़ें- ओ तेरी! यहां कब्रों के बीच रहते हैं लोग

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra