Indian origin के 10 CEO संभाल रहे 400 अरब डॉलर का कारोबार. Time magazine ने India को CEOs का leading expert बताया.


इंडियन ओरिजिन के लोगों का मल्टीनेशनल कंपनियों में दबदबा तेजी से बढ़ रहा है और 10 इंडियन 400 अरब डॉलर से अधिक का कारोबार संभाल रहे हैं.सिटीग्रुप, ड्यूश बैंक, पेप्सिको, यूनिलीवर, एडोब, मास्टरकार्ड और मोटोरोला जैसी दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियों की कमान इंडियन ओरजिन के लोगों के हाथ में है. टाइम्स मैग्जीन ने हाल ही में इंडिया को सीईओ का लीडिंग एक्सपोर्टर बताते हुए कहा कि यह देश ग्लोबल आकाओं के लिए एक आइडियल ट्रेनिंग सेंटर हो सकता है.इनके अलावा, इंद्रा नूई, लक्ष्मी मित्तल, अजय बंगा, संजय झा, शांतनु नारायण, राकेश कपूर, हरीश मनवानी और अजीत जैन उन लोगों में शामिल हैं जो मल्टीनेशनल कंपनियों को लीड कर रहे हैं. इन दस लोगों की अगुवाई वाली   कंपनियों ने बीते साल 410 अरब डॉलर का कारोबार किया.

Posted By: Divyanshu Bhard